scorecardresearch

Stock Market News in Hindi: बाजार में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स 48782 और निफ्टी 14631 पर बंद, बैंकिंग सेक्टर में रही बिकवाली

सेंसेक्स 983.58 अंकों की गिरावट के साथ 48,782.36 पर और निफ्टी 263.80 अंकों की गिरावट के साथ 14,631.10 पर बंद, हुआ. सेंसेक्स के 30 में सिर्फ चार शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 983.58 अंकों की गिरावट के साथ 48,782.36 पर और निफ्टी 263.80 अंकों की गिरावट के साथ 14,631.10 पर बंद, हुआ. सेंसेक्स के 30 में सिर्फ चार शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

author-image
FE Online
New Update
stock market news update in hindi on 30th april business and economy news

Stock Market News in Hindi: बढ़ते कोरोना केसेज के चलते निवेशकों के मन में घबराहट बनी हुई है और इस सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में गिरावट रही. BSE Sensex 983.58 अंकों की गिरावट के साथ 48,782.36 पर बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड 30 स्टॉक्स में सिर्फ चार हरे सिग्नल में बंद हुए और शेष स्टॉक्स में गिरावट रही. बीएसई पर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रही. वहीं Nifty 50 की बात करें तो 263.80 अंकों की गिरावट के साथ यह 14,631.10 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी आज 14,855.45 की ऊंचाई तक गया था लेकिन अपनी तेजी संभाल न सका और गिरावट के साथ बंद हुआ.

BSE पर सिर्फ चार स्टॉक्स तेजी के साथ बंद

बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स की बात करें तो 30 शेयरों में सिर्फ चार ओएनजीसी, सनफॉर्मा, डॉ रेड्डी और बजाज ऑटो तेजी के साथ बंद हुए. 4.32 फीसदी की तेजी के साथ ONGC 108.55 पर बंद हुआ. SUNPHARMA 1.57 फीसदी की तेजी से साथ 654.70, डॉ रेड्डी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 5164.30 और बजाज ऑटो 0.18 फीसदी की तेजी के साथ

Advertisment

3841.00 पर बंद हुआ. बीएसई पर सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग स्टॉक्स में रही. सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी में रही और यह 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 2420.15 पर बंद हुआ.

निफ्टी पर ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी

Nifty पर आज सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी में रही और यह 3.99 फीसदी की तेजी के साथ 108.2 पर बंद हुआ. इसके बाद कोल इंडिया 3.87 फीसदी की तेजी के साथ 133 और ग्रासिम 3.73 फीसदी की तेजी के साथ 1401.10 पर बंद हुआ. सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी में रही और इसके शेयर 4.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2433.25 पर बंद हुए.

एक कारोबारी दिन पहले शानदार तेजी गंवा कर बाजार बंद

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में एक कारोबारी दिन पहले शानदार तेजी के बाद बिकवाली देखने को मिली. बाजार के इस उतार चढ़ाव में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपनी पूरी बढ़त गंवा कर बंद हुए. एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी इंट्राडे में 15000 के पार चला गया तो सेंसेक्स ने भी 50350 का स्तर पार कर लिया. हालांकि कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स पर बिकवाली रही. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 610 अंक गिरकर 49,765.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी आज 30 अंकों की गिरावट के साथ 14895 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया तो आटो, बैंक, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला. इसके पहले इस हफ्ते के तीनों दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

Bse Sensex Nifty