scorecardresearch

सेंसेक्स 1,030 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी भी 15 हजार के करीब; दोनों एक्सचेंज में शाम 5 बजे तक हुई ट्रेडिंग

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market News Update: आज 24 फरवरी को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर शाम 5 बजे तक कारोबार हुआ. देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पर सुबह 11:40 बजे तकनीकी खामी के चलते NSE पर ट्रेडिंग रोक दी गई थी. एनएसई पर दोबारा 03:45 पर कारोबार शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे बंद हुआ. दिन का कारोबार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स1030.28 अंकों की तेजी के साथ 50781.69 पर और निफ्टी 279.95 अंकों की तेजी के साथ 14987.75 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में आज निफ्टी ने एक बार 15 हजार के स्तर को भी पार किया था और वह 15008.80 तक पहुंचा था.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी रही. सबसे अधिक तेजी एक्सिस बैंक में रही. एक्सिस बैंक के शेयरों में 5.23 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी 50 पर कोल इंडिया के शेयर भाव में सबसे अधिक तेजी रही. कोल इंडिया के शेयर भाव में 4.75 फीसदी की तेजी आई.

Advertisment

तकनीकी खामी के कारण NSE पर बंद हुआ था कारोबार

बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर ट्रेडिंग आज 24 फरवरी को शाम 5 बजे तक हुआ. तकनीकी खामी की वजह से आज दिन के कारोबार में एनएसई पर ट्रेडिंग बंद हो गई थी. निफ्टी 50 पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 112.65 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 14,820.45 प्वाइंट पर था, जब उसमें अपडेट होना बंद हो गया. इसके बाद एनएसई पर कारोबार 03:45 पर शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे तक जारी रहा.

ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. एक्सिस बैंक के शेयर भाव में 5.23 फीसदी की तेजी आई जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भाव में 5.12 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भाव में 4.10 फीसदी की तेजी. सेंसेक्स पर पॉवरग्रिड (1.31 फीसदी की गिरावट), डॉ रेड्डी (1.06 फीसदी की गिरावट) और टीसीएस (0.96 फीसदी की गिरावट) टॉप लूजर्स रहे.

निफ्टी की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे. एचडीएफसी बैंक में 5.36 फीसदी, कोल इंडिया में 5.26 फीसदी और एक्सिस बैंक में 5.19 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी पर यूपीएल (2.37 फीसदी की गिरावट), पॉवरग्रिड (1.48 फीसदी की गिरावट) और डॉ रेड्डी (1.45 फीसदी की गिरावट) टॉप लूजर्स रहे.

Nse Nifty Bse Sensex