scorecardresearch

Stock Market : बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 645 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24610 पर, M&M और Tech Mahindra टॉप लूजर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Motilal Oswal bank stock picks, Top banking stocks, Best bank stocks to invest, HDFC Bank stock, PNB stock, DCB Bank stock, ICICI Bank, Federal Bank, Safe bank stocks to buy

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 650 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज कमजोर होकर 24,600 के करीब बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 645 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80,952 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 204 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 24,610 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में तो 3 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BHARTIARTL, ULTRACEMCO शामिल हैं. टॉप लूजर्स में M&M, BAJAJFINSV, TECHM, POWERGRID, ITC शामिल हैं.

Advertisment

Stock Market News : लार्जकैप शेयरों में भारी बिकवाली

publive-image

Stock Market News : F&O बैन में स्‍टॉक

आज 21 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank, Manappuram Finance और Titagarh Rail Systems शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.

Stock Market News : FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 21 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,201.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 21 मई 2025 को 683.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

Stock Market News : एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है. आज GIFT NIFTY में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.90 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.64 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.88 फीसदी तो कोस्पी में 1.35 फीसदी गिरावट दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.

Stock Market News : अमेरिकी बाजारों में रही भारी गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 817 अंकों की कमजोरी रही और यह 41,860.44 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 270 अंकों की गिरावट रही और यह 18,872.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 96 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5,844.61 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Stock Market News : क्रूड 65 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली कमजोर होकर 64.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ  61.54 डॉलर प्रति बैरल पर है. डॉलर इंडेक्स कमजोर बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.60% के करीब पहुंच गई है.

Stock Market Sensex Nifty Dow Jones Industrial