/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 603 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80005 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24350 के करीब पहुंच गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 600 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 603 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80005 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 158 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 24339 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, JSWSTEEL, M&M, ADANIPORTS, TATASTEEL, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, KOTAKBANK, TECHM, HDFCBANKशामिल हैं.
ICICI Bank के शेयर में तेजी
आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का स्टॉक निफ्टी 50 और सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. आज बैंकिंग स्टॉक 3.50 फीसदी मजबूत होकर 1301 रुपये पर पहुंच गया, जबकि नतीजों के पहले शुक्रवार को यह 1255 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने वीकेंड पर सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया था, जो बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ गए.
Waaree Energies Listing
सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज ने स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1503 रुपये था. इस लिहाज से कंपनी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग पर 70 फीसदी या 1047 रुपये प्रति शेयर रिटर्न दिया है. यह आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 260 अंकों की बड़ी गिरावट रही और यह 42114.40 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 103 अंकों की तेजी रही और यह 18518.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 2 अंक टूटकर 5808.12 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.47 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.43 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.14 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.15 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.24 फीसदी और कोस्पी में 0.81 फीसदी मजबूती देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट है. ब्रेंट क्रूड 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. इंट्राडे में यह 72 डॉलर के नीचे चला गया था. वहीं WTI क्रूड भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 68 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. डॉलर इंडेक्स 104.41 के लेवल पर है, जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.25 फीसदी के ऊपर आ गई है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 25 अक्टूबर 2024 को 4159.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
एनएसई पर F&O बैन लिस्ट
आज 28 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Bandhan Bank, Dixon Technologies, Escorts Kubota, IDFC First Bank, Indiamart Intermesh, L&T Finance, Manappuram Finance, NMDC और RBL Bank शामिल हैं.