/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/b51zPPDF6UulV4NAqqeT.jpg)
Stock Market: शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर दिख रहे हैं.
Stock Market Opening: कोरोना और मंदी की आशंका से शेयर बाजार सतर्क है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा है. वहीं निफ्टी 18050 के नीचे आ गया है. ग्लोबल संकेत बाजार के लिए कमजोर है. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 305 अंकों की कमजोरी है और यह 60,605 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 18041 के लेवल पर आ गया है.
आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक और आईटी इंडेक्स आधे फीसदी कमजोर हुए हैं. फार्मा इंडेक्स हरे निशान में है. फाइनेंशियल, मेटल और ऑटो इंडेक्स समेत अन्य सभी लाल निशान में हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में HUL, Bajaj Finance, Axis Bank, HDFC, ITC, Maruti, Wipro, LT, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Sun Pharma, Airtel, SBI शामिल हैं.
अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 365.85 अंकों या 1.1 फीसदी गिरावट रही और यह 32,875.71 के लेवल वर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटकर 3,783.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.35 फीसदी गिरावट रही और यह 10,213.29 के लेवल पर बंद हुआ.
ब्रेंट क्रूड में गिरावट
ब्रेंट क्रूड में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 83 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.862 फीसदी पर है.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.45 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.30 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदी और हैंगसेंग में 0.92 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.83 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में 1.59 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.15 फीसदी कमजोर हुआ है.
Axis Bank के शेयर ने 2022 में दिखाया दम, रिकॉर्ड हाई के करीब भाव, Buy करें या Sell?
FII और DII डाटा
28 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर को FIIs ने 872.59 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 372.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 28 दिसंबर को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Balrampur Chini Mills और Indiabulls Housing Finance को बनाए रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.