scorecardresearch

Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों की 2 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार रैली, टाटा ग्रुप शेयरों में तेजी

Share Market News: आज एशियाई बाजारों में तेजी है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए.

Share Market News: आज एशियाई बाजारों में तेजी है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों की 2 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार रैली, टाटा ग्रुप शेयरों में तेजी

Stock Market Open: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली है.

Stock Market Opening: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी है, जबकि निफ्टी भी 18100 के पार निकल गया है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहतर है. आज एशियाई बाजारों में तेजी है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 317 अंकों की तेजी है और यह 60,883.91 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18107 के लेवल पर है.

निवेशकों की 2 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

शेयर बाजार (Stock Market) की इस तेजी में आज निवेशकों की दौलत में करीब 2 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. सोमवार को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,77,99,810.07 करोड़ था. वहीं आज बाजार की शुरूआती तेजी में यह बढ़कर 2,79,65,946.69 करोड़ हो गया.

Advertisment

Stock in News: फोकस में रहेंगे NTPC, Maruti, RIL, Bank of Baroda समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा तेजी

आज के कारोबार में बैंक और आईटी के अलावा मेटल और ऑटो शेयरों में रैली है. निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी इंडेक्‍स आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटो इंडेक्‍स में आधा फीसदी से ज्‍यादा तो मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. फार्मा, रियल्‍टी, एफएमसीजी सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं.

Made with Flourish

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी

आज के कारोबार में ब्‍लूचिप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहीर है. सेंसेक्‍स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में हैं. टाटा ग्रुप शेयरों में अच्‍छा खासा एक्‍शन है. आज टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, NTPC, TATASTEEL, TITAN, LT, BAJAJFINSV, ICICIBANK, SBI, MARUTI शामिल हैं.

अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली. प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 176 अंकों की या 0.53 फीसदी तेजी रही और यह 33,203.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 22 अंकों की तेजी रही और यह 10,497.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 0.59 फीसदी बढ़त रही और यह 3,844.82 के लेवल पर बंद हुआ.

Equity Funds: 2023 में म्‍यूचुअल फंड्स से करनी है कमाई, निवेश के लिए ये हैं बेस्‍ट स्‍कीम

ब्रेंट क्रूड में तेजी जारी

ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.734 फीसदी पर आ गया है.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज कारोबार में एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.52 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.45 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.44 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.73 फीसदी, कोस्‍पी में 0.60 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी तेजी दिख रही है.

FII और DII डाटा

26 दिसंबर यानी सोमवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 26 दिसंबर को FIIs ने 497.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1285.74 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 27 दिसंबर को सिर्फ 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Punjab National Bank को ऐड किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex