/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/aIOe30aY4auE7RMdza6u.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं. सेंसेक्स करीब 150 अंक कमजोर दिख रहा है. वहीं निफ्टी 18150 के नीचे ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 134 अंकों की कमजोरी है और यह 60912 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 40 अंक अूटकर 18125 के लेवल पर है.
आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में गिरावट है. निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल, समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में हैं. फार्मा इंडेक्स में मामूली बढ़त है.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, NTPC, HDFCBANK, RIL, SUNPHARMA, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BAJAJFINSV, Airtel, TCS, Titan, Infosys, HUL, Tech Mahindra शामिल हैं.
Adani Enterprises ने तय किया फ्लोर प्राइस
अडानी एंटरप्राइजेज अपना 20,000 करोड़ का एफपीओ लाने जा रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर किया गया है, रिटेल निवेशकों को 64 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी. कंपनी को एफपीओ फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और एफपीओ के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर के लिए बोर्ड के सदस्यों से मंजूरी मिली है. रिटेल निवेशकों को एफपीओ के शेयर 64 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर मिलेंगे. निवेशक कम से कम 4 एफपीओ शेयरों के लिए और उसके बाद 4 एफपीओ शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
Dow Jones 614 अंक गिरकर बंद
बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को S&P 500 और Dow दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरावट पर बंद हुए. Dow Jones में 613.89 अंकों की कमजोरी आई और यह 33,296.96 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 62.11 अंकों की गिरावट रही और यह 3,928.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 138.10 अंकों की गिरावट रही और यह 10,957.01 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी जा रही है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्केई 225 में 1.22 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 0.32 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.23 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी तेजी है.
क्रूड में हल्की गिरावट
ब्रेंट क्रूड में करीब 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.1 फीसदी गिरकर 84.98 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड 0.9 फीसदी गिरकर 79.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी के लेवल पर है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 18 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 18 जनवरी को FII ने बाजार से 319.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 18 जनवरी को 1225.96 करोड़ के शेयर खरीदे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 19 जनवरी 2023 को 4 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी L&T Finance Holdings, GNFC, Delta Corp और Manappuram Finance को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.