/financial-express-hindi/media/post_banners/sXUIyI0y88bBCAPQWwZm.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट है. निफ्टी 17550 के नीचे आ गया है. आज बाजार में मिक्स्ड कारोबार देखने को मिल रहा है. आईटी और मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 35 अंकों की कमजोरी है और यह 59,709.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 12 अंक टूटकर 17,542.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Dow Jones 85 अंक गिरकर बंद
बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ढ रिएक्शन देखने को मिला है. बाजार यूएस फेड द्वारा एक और बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर अलर्ट है. बुधवार को Dow Jones में 85 अंकों या 0.26 फीसदी गिरावट रही और यह 33,045 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 6.29 अंक या 0.16 फीसदी टूटकर 3,991.05 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 14.77 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी रही और यह 11,507.07 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी तेजी है. वहीं निक्केई 225 में 1.36 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग में 0.58 फीसदी और ताइवान वेटेड में 1.38 फीसदी बढ़त है. कोस्पी भी 1.13 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
क्रूड 80.60 डॉलर प्रति बैरल पर
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 3 फीसदी फिसलकर 80.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 3 फीसदी फिसलकर 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 22 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 22 फरवरी को FII ने बाजार में 579.82 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 22 फरवरी को 371.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 22 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Vodafone India को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश घटा
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार डेटा के नवीनतम विभाग के अनुसार, इस वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 15 फीसदी घटकर 36.75 अरब डॉलर रह गया. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान एफडीआई फ्लो 43.17 बिलियन डॉलर था. कुल एफडीआई फ्लो, जिसमें इक्विटी फ्लो, पुनर्निवेशित आय और अन्य पूंजी शामिल है, चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों के दौरान घटकर 55.27 अरब डॉलर रह गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 60.4 अरब डॉलर था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us