scorecardresearch

Stock Market Opening: निवेशक अलर्ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरूआत, फोकस में NTPC, TATASTEEL, HUL

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में बढ़त देखने को मिल रही है. आईटी, मेटल और फार्मा में खरीदारी है.

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में बढ़त देखने को मिल रही है. आईटी, मेटल और फार्मा में खरीदारी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Opening: निवेशक अलर्ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरूआत,  फोकस में NTPC, TATASTEEL, HUL

Share Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट हैं.

Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स करीब 100 अंक मजबूत हुआ है. निफ्टी 17850 के पार बना हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली है. जबकि आईटी, मेटल और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 94 अंकों की बढ़त है और यह 60,785.82 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 30 अंक बढ़कर 17,874 के लेवल पर है.

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 10 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATASTEEL, HUL, M&M, BHARTIARTL, TCS, SUNPHARMA, TECHM, HCL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, MARUTI, ICICIBANK, TITAN, HDFCBANK, KOTAKBANK, ASIANPAINT शामिल हैं.

Advertisment

Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर भरेगा उड़ान, पार कर जाएगा 540 का लेवल, क्‍या है खास वजह

अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की चिंता बाजार के लिए बनी हुई है. सोमवार को Dow Jones में 93 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,733.40 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 12 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,066.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 69 अंकों की गिरावट रही और यह 11,787.27 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: Adani Ports, Indigo, NHPC, BPCL समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज 21 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty फ्लैट है तो निक्‍केई 225 और स्‍ट्रेट टाइम्‍स दोनों में 0.14 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग 1 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी गिरावट है. जबकि कोस्‍पी में 0.06 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी कमजोरी है.

क्रूड ऑयल में तेजी

ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.3 फीसदी या 1.07 डॉलर बढ़कर 84.07 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1.1 फीसदी बढ़कर 77.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

Made with Flourish

Adani Ports ने चुकाया 1500 करोड़ का कर्ज

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आ गई है. इस कदम को ग्रुप की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है.

Made with Flourish

InterGlobe Aviation

प्रमोटर शोभा गंगवाल ने स्‍टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि 16 फरवरी को ब्लॉक बिक्री के माध्यम से 4.05 फीसदी हिस्सेदारी या 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेटर में उनकी हिस्सेदारी 7.04 फीसदी से घटकर 2.99 फीसदी हो गई है.

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 20 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 फरवरी को FII ने बाजार से 158.95 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 20 फरवरी को 86.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Maruti Suzuki Ntpc Stock Market Nse Nifty Tata Steel Shares Bse Sensex Hul