/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/DF7jgQ87CjG1IIOe1O1F.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिखी है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17950 के पार दिख रहा है. आज बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं फार्मा शेयरों में बिकवाली है. आईटी और मेटल इंडेक्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी है और यह 61,133.69 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 17,978.60 के लेवल पर है.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में खरीदारी है. जबकि 8 लाल निशान में हें. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, HUL, BHARTIARTL, ITC, HCLTECH, M&M, SBI, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, TATASTEEL, TCS, BAJFINANCE, SUNPHARMA, HDFC, TITAN शामिल हैं.
Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Infosys, Marico, HUL समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
Dow Jones 0.39% बढ़कर बंद
अमेरिकी बाजारों में शुकवार को मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. शुक्रवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही और यह 4,079.09 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq भी 0.58 फीसदी टूटकर 11,787.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 0.39 फीसदी बढ़त रही और यह 33,826.69 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.23 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.28 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी और कोस्पी में 0.32 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.83 फीसदी मजबूत हुआ है.
TCS का छंटनी और इंक्रीमेंट पर बड़ा बयान, दूसरी जगह नौकरी गंवाने वालों की भी होगी हायरिंग
यूएस फेड बढ़ा सकता है ब्याज दर
फेडरल रिजर्व के 2 अधिकारियों ने यह संकेत दिया है कि महंगाई को सफलतापूर्वक कम करने के लिए ब्याज दरों में फिर बढ़ोतरी की आवश्यकता होगी. हालांकि हाल ही में अप्रत्याशित रूप से मजबूत आर्थिक आंकड़ों के चलते दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. फेड ने अपनी पिछली बैठक में टारगेट फेडरल फंड रेट को एक चौथाई अंक बढ़ाकर 4.5 फीसदी और 4.75 फीसदी के बीच की सीमा तक बढ़ा दिया था.
FPIs का फोकस भारतीय बाजारों पर बढ़ा
पिछले सप्ताह 7,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ विदेशी निवेशकों ने अपना ध्यान भारतीय इक्विटी बाजारों पर वापस फोकस किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सप्ताह (7-12 फरवरी) में इक्विटी से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा 3,920 करोड़ रुपये का शुद्ध इनफ्लो आया.
FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 17 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 फरवरी को FII ने बाजार से 624.61 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेल रहे. उन्होंने 17 फरवरी को 85.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2.5 फीसदी टूटकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2.7 फीसदी टूटकर 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर है.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 20 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.