/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/wxfqUuFvDd8htdXTP4gu.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है.
Sensex, Nifty Opening News: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स 100 अंकों के करीब कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के नीचे आ गया है. आज आईटी, मेटल और बैंक सहित ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. सिर्फ ऑटो इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है, जबकि एफएमसीजी फ्लैट है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में बिकवाली है, जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 84 अंकों की कमजोरी है और यह 60,722 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 17,850 के लेवल पर है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में तो 16 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, M&M, SUNPHARMA, LT, ITC, TATAMOTORS, BHARTIARTL, AXISBANK शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में HCLTECH, TECHM, Infosys, Wipro, Tata Steel, NTPC, TCS, Titan शामिल हैं.
US मार्केट में रही बिकवाली
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्ड में बढ़त के चलते इक्विटी मार्केट पर दबाव बना. बुधवार को Dow Jones में 249.13 अंकों या 0.73 फीसदी गिरावट रही और यह 33,699.88 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 36.36 अंक या 0.88 फीसदी टूटकर 4,081.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 120.94 अंकों या 1.02 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,789.58 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.63 फीसदी टूटा है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्पी में 0.75 फीसदी और शंघाई कंपाज्टि में 0.60 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
ब्रेंट क्रूड में हल्की कमजोरी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.7 फीसदी घटकर 84.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 0.5 फीसदी घटकर 78.06 डॉलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 9 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 9 फरवरी को FII ने बाजार से 144;73 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 9 फरवरी को 205.25 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 10 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
अडानी ग्रुप शेयर
फाइनेंशियल इंडेक्स प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की कंपनियों की कुछ सिक्योरिटीज को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है. एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के रेश्यो में कितने शेयर बाजार में ग्लोबल निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं. वहीं दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक इनवेस्टर नॉर्वे वेल्थ फंड ने बताया है कि उसने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में अपना सारा इक्विटी निवेश बेच डाला है और अब इस ग्रुप में उसका कोई एक्सपोजर बाकी नहीं बचा है.
Mahindra and Mahindra के नतीजे आज
आज यानी 10 फरवरी को Mahindra and Mahindra अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा ABB India, PB Fintech, Abbott India, Ashoka Buildcon, Astrazeneca Pharma, BEML, BHEL, Dilip Buildcon, Delhivery, EIH, Glenmark Pharmaceuticals, JK Lakshmi Cement, KFin Technologies, Lemon Tree Hotels, Metropolis Healthcare, NALCO, Oil India के भी नतीजे आज आएंगे.