/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/zDr30YG8FePvlBIMBpXU.jpg)
Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली है.
Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है. निफ्टी 17400 के नीचे आ गया है. सेंसेक्स भी 60 अंकों के करीब टूट गया है. आज बाजार में फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है. FMCG और IT शेयरों पर भी दबाव है. हालांकि निफ्टी पर बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 56 अंकों की कमजोरी है और यह 59,232 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 16 अंक टूटकर 17,377 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TATAMOTORS, TATASTEEL, Airtel, HDFCBANK, TECHM, Maruti मिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, HUL, Titan, RIL, Sunpharma, HDFC, ICICI Bank शामिल हैं.
Dow Jones 72 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. हाई इनफ्लेशन के चलते रेट हाइक की संभ्ज्ञावना है, इसे लेकर निवेशक अलर्ट भी दिखे हैं. सोमवार को Dow Jones में 72.17 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 32,889.09 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 12.2 अंक बढ़कर 3,982.24 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 72 अंकों की बढ़त रही और यह 11,466.98 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.43 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.58 फीसदी और हैंगसेंग में 0.63 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी 0.92 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी बढ़त है.
क्रूड 83 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की संभावना है. दूसरे सेंट्रल बैंक भी ऐसा कर सकते हें. इस बीच ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है. ब्रेंट क्रूड 0.9 फीसदी कमजोरी के साथ 82.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि US क्रूड (WTI) 0.8 फीसदी टूटकर 75.68 डॉलर प्रति बैरल पर है.
बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ घटी
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार तिमाही में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ पिछली तिमाही में 17.2 फीसदी की तुलना में घटकर 16.8 फीसदी हो गई. एक साल पहले की अवधि में बैंक क्रेडिट 8.4 फीसदी की दर से बढ़ा था. क्रेडिट में ग्रोथ का नेतृत्व महानगरीय केंद्रों में बैंक शाखाओं द्वारा किया गया, जो शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों (SCBs) द्वारा कुल क्रेडिट का लगभग 60 फीसदी हिस्सा है.
FII और DII डाटा
सोमवार यानी 27 रवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 27 फरवरी को FII ने बाजार से 2022.52 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 27 फरवरी को 2231.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
सोना 2 माह के लो पर
सोना सोमवार को 2 महीने के निचले स्तर पर गिर गया क्योंकि मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी पर चिंता जताई है. हाजिर सोना 1811.60 डॉलर प्रति औंस के आस पास स्टेबल था, हालांकि ट्रेडिंग में यह 1806.50 डॉलर तक कमजोर हुआ जो 2 महीने का लो है. अमेरिकी सोना वायदा 1,817.20 डॉलर पर फ्लैट रहा.