/financial-express-hindi/media/post_banners/tG8PohOv2RebAMJQiKj7.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 150 अंक कमजोर दिख रहा है. जबकि निफ्टी 17550 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मिक्स्ड बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 122 अंकों की कमजोरी है और यह 59568 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 32 अंक टूटकर 17525 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में हैं. वहीं फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हैं. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, INDUSINDBK, LT, SUNPHARMA, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, BAJFINANCE, HCLTECH, KOTAKBANK, INFY, WIPRO, HUL, TATAMOTORS शामिल हैं.
Dow Jones 80 अंक बढ़कर बंद
बुधवार कोअमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन कट के चलते निवेशक अलर्ट दिख रहे हैं. बुधवार को Dow Jones में 80.34 अंकों या 0.24 फीसदी बढ़त रही और यह 33,543.84 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 10.22 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट रही और यह 4,099.69 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 129.46 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,996.86 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.22 फीसदी और निक्केई 225 में 1.09 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग तकरीबन फ्लैट नजर आ रहा है. ताइवान वेटेड 0.41 तो कोस्पी 0.69 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी गिरावट है.
4QFY23 Preview: बैंकिंग सेक्टर की कैसी रहेगी अर्निंग, किन शेयरों में निवेश दिलाएगा हाई रिटर्न
क्रूड ऑयल में गिरावट
लगातार बढ़त के बाद ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड 0.6 फीसदी कमजोर होकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.7 फीसदी कमजोर होकर 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 5 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 5 अप्रैल को FII ने बाजार से 806.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 5 अप्रैल को 947.21 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
RBI पॉलिसी का एलान आज
भारत का केंद्रीय बैंक RBI आज सुबह 10 बजे अपने मॉम्नेटरी पॉलिसी डिसिजन का एलान करेगा. आरबीआई रिवर्स रेपो और सरकारी बॉन्ड नीलामी भी होल्ड करेगा. ज्यादातर जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली एमपीसी बेंचमार्क ब्याज दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर सकती है.
एवलॉन टेक्नोलॉजीज IPO
एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को दूसरे दिन 9 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 3 अप्रैल 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली है र 865 करोड़ रुपये का यह इश्यू 6 अप्रैल 2023 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.