/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/U4B9wVQZfnQwbSjG4aDN.jpg)
Stock Market: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है, जिससे बाजार का मूड बिगड़ा है
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है, जिससे बाजार (Stock Market) का मूड बिगड़ा है. निफ्टी 18200 के नीचे है. वहीं सेंसेक्स मे 50 अंकों से ज्यादा गिरावट है. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. फिलहाल सेंसेक्स में 63 अंकों की कमजोरी है और यह 61,104.89 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 26 अंक टूटकर 18172 के लेवल पर दिख रहा है.
किन सेक्टर में तेजी या गिरावट
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों पर दबाव है. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में हें. जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल नशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, SBI, INDUSINDBK, TATAMOTORS, KOTAKBANK, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, RIL, HUL, ITC, M&M, Airtel, HCL, Maruti, Titan शामिल हैं.
एशियाई बाजारों से मिक्स्ड संकेत
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में हल्की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग 1 फीसदी मजबूत हुआ है तो ताइवान वेटेड भी 0.28 फीसदी बढ़ा है. कोस्पी में 0.41 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.37 फीसदी मजबूत हुआ है. सेट कंपोजिट में 0.49 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.58 फीसदी बढ़त है.
क्रूड पर टैक्स बढ़ा
केंद्र सरकार ने ने कच्चे तेल, डीजल, विमान ईंधन पर विंडफाल टैक्स बढ़ाया है. 2 जनवरी के एक सरकारी आदेश के अनुसार, भारत ने पेट्रोलियम, कच्चे तेल और विमानन टरबाइन ईंधन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है. कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 1,700 रुपये ($20.55) से बढ़ाकर 2,100 रुपये ($25.38) प्रति टन कर दिया है, जो मंगलवार से प्रभावी है. डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स को 5 रुपये से बढ़ाकर 7.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जबकि एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स को 1.5 रुपये से बढ़ाकर 4.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है.
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.1 फीसदी गिरकर 84.93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1 फीसदी गिरकर 79.49 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी पर है.
FII और DII डाटा
2 जनवरी 2023 को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. 2 जनवरी को FII ने बाजार से 212.57 करोड़ निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 743.35 करोड़ के शेयर खरीदे.