/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/i2OScXhY2GBSkcOQGlU2.jpg)
Stock Market Opening: आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी है.
Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी है. सेंसेक्स 200 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 18150 के पार निकल गया है. बैंक और आईटी शेयरों में आज भी खरीदारी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में खरीदारी है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 196 अंकों की तेजी है और यह 61,137.89 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 45 अंक बढ़कर 18,163.60 के लेवल पर है.
आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में तेजी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. जबकि फार्मा और रियल्टी शेयरों पर कुछ दबाव देखने को मिल रहा है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 6 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, INDUSINDBK, ICICIBANK, Infosys, LT, SBI, M&M, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, AXISBANK, HUL, Powergrid, Sun Pharma शामिल हैं.
अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और वे बढ़त पर बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones में 254.07 अंकों की तेजी रही और यह 33,629.56 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 47.2 अंकों या 1.19 फीसदी की बढ़त रही और यह 4,019.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 223.98 अंकों या 2 फीसदी बढ़त रही और यह 11,364.41 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में तेजी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. आज SGX Nifty में 0.47 फीसदी और निक्केई 225 में 1.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की बढ़त है तो कोस्पी भी 0.62 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.75 फीसदी मजबूत हुआ है.
क्रूड 88 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी आई और बीते 24 घंटों में यह 7 महीने के हाई पर पहुंच गया. 89.09 डॉलर का लेवल छूने के बाद यह बाद में 88.11 डॉलर पर सेटल हुआ. अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 81.66 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी के करीब है.
FII और DII डाटा
सोमवार यानी 23 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 23 जनवरी को FII ने बाजार से 219.87 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 23 जनवरी को 434.96 करोड़ के शेयर खरीदे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 23 जनवरी 2023 को 3 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी PVR, L&T Finance Holdings और Delta Corp को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
Maruti Suzuki India के आज आएंगे नतीजे
आज यानी 24 जनवरी को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा HDFC AMC, Colgate-Palmolive, CG Power and Industrial Solutions, Chalet Hotels, Granules India, Indoco Remedies, Indus Towers, Latent View Analytics, Macrotech Developers, Nazara Technologies, Pidilite Industries, PNB Housing Finance, SBI Cards, Sona BLW Precision Forgings, Tata Coffee, TVS Motor Company और United Spirits के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
Axis Bank को 5853 करोड़ का मुनाफा
निजी सेक्टर के लेंडर Axis Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 5,853 करोड़ हो गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम और अदर इनकम बढ़ने से कंपनी की कमाई बढ़ी है. नेट इंटरेस्ट इनकम 32.4 फीसदी बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये रहा है. लोन ग्रोथ 15 फीसदी रही. एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है.