/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/8fFetICI0Vyzyl2haoXo.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी दिख रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 17350 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है. आज बाजार मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है. आईटी, ऑटो और बैंक शेयरों में भी खरीदारी है. हालांकि निफ्टी पर एफउमसीजी इंडेक्स लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 210 अंकों की तेजी है और यह 59,171 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 63 अंक बढ़कर 17,367 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में हैं. जबकि 3 में कमजोरी है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, M&M, AXISBANK, LT, TCS, HCLTECH, MARUTI, SBI, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Powergrid है.
Dow Jones 233 अंक टूटा
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. यूएस फेड की ओर से एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक जारी रहने के संकेत हैं, जिससे बाजार में निवेशक अलर्ट हैं. मंगलवार को Dow Jones में 233 अंकों या 0.71 फीसदी गिरावट रही और यह 32,656.7 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.30 फीसदी टूटकर 3,970.15 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.1 फीसदी गिरावट रही और यह 11,455.54 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty 0.12 फीसदी कमजोर दिख रहा है. निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी और हैंगसेंग में 3.18 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.35 फीसदी और कोस्पी में 0.42 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.74 फीसदी मजबूत हुआ है.
क्रूड 84 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. यह 2 फीसदी बढ़कर 84 डज्ञॅलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. वहं अमेरिकी क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.
जनवरी कोर सेक्टर की ग्रोथ 7.8%
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 28 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में कोर सेक्टर की ग्रोथ 7.8 फीसदी पर आ गई, जो दिसंबर में दर्ज 7 फीसदी से ज्यादा है. 3 सेग्मेंट कोयला, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में तेज दिखा. बिजली उत्पादन में 17.9 फीसदी की ग्रोथ रही तो कोयला उत्पादन में 13.4 फीसदी और उर्वरक में 12 फीसदी ग्रोथ रही.
Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ
ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ आज 1 मार्च को खुलेगा और इसमें 3 मार्च तक निवेश कर सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 28 फरवरी को खुला था. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Divgi सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 412 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रहा है, जिसमें 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, वहीं 39.34 लाख शेयरों का OFS है.
FII और DII डाटा
सोमवार यानी 28 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 28 फरवरी को FII ने बाजार से 4559.21 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 28 फरवरी को 4609.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
राजकोषीय घाटा लक्ष्य के 67.8 फीसदी पर
केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा जनवरी के अंत तक पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य के 67.8 फीसदी पर पहुंच गया है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, वास्तविक मूल्य में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में राजकोषीय घाटा 11.9 लाख करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में राजकोषीय घाटा उस साल के बजट के संशोधित अनुमान का 58.9 फीसदी रहा था. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 17.55 लाख करोड़ रुपये है.