/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/WbLzQiIHovRhf6BTyEHx.jpg)
Share Market: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17800 के करीब पहुंच गया है. आज आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. जबकि ऑटो और फार्मा में बिकवाली. बैंक शेयरों में भी पॉजिटिव हलचल दिख रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 234 अंकों की तेजी है और यह 60,520.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 68 अंक बढ़कर 17,789.35 के लेवल पर है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में हैं. आरज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, INFY, TCS, WIPRO, TECHM, BAJFINANCE, TATASTEEL, AXISBANK शामलि हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Airtel, MARUTI, HUL, SUNPHARMA, TATAMOTORS, NTPC, POWERGRID शामिल हैं. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में हें. जबकि ऑटो और फार्मा लाल निशान में.
US मार्केट में रही तेजी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 265.67 अंकों या 0.78 फीसदी तेजी रही और यह 34,156.69 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 52.92 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 4,164 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 226.34 अंक या 1.9 फीसदी मजबूती के साथ 12,113.79 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty 0.35 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 0.52 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.09 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.05 फीसदी, कोस्पी में 1.39 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 2.70 डॉलर या 3.3 फीसदी बढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 3.03 डॉलर या 4.1 फीसदी बढ़कर 77.14 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 7 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 7 फरवरी को FII ने बाजार से 2559.96 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 7 फरवरी को 639.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 8 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को शामिल किया है. जबकि Adani Ports को हटा दिया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
Adani Power, Adani Wilmar के नतीजे आज
आज यानी 8 फरवरी को अडानी ग्रुप की 2 कंपनियां Adani Power, Adani Wilmar अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Shree Cement के भी नतीजे आज आएंगे. Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Equitas Small Finance Bank, GATI, Graphite India, HG Infra, IRCON, Minda Corp, Piramal Enterprises, Symphony और Trent के भी नतीजे आज आएंगे.