scorecardresearch

Stock Market: आईटी शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी की जोरदार शुरूआत; INFY, TCS, Titan में एक्‍शन

Sensex, Nifty Opening: आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17800 के पार चला गया है.

Sensex, Nifty Opening: आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17800 के पार चला गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: आईटी शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी की जोरदार शुरूआत; INFY, TCS, Titan में एक्‍शन

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी है. सेंसेक्‍स 200 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17800 के पार चला गया है. आज आईटी, मेटल और बैंक शेयरों में खरीदारी है. जबकि फार्मा और ऑटो में बिकवाली है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन है, जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 193 अंकों की तेजी है और यह 60,625 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 42 अंक बढ़कर 17,816 के लेवल पर है.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, TATASTEEL, M&M, TCS, HCLTECH, ICICIBANK, LT, TECHM शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, TATAMOTORS, NTPC, INDUSINDBK, KOTAKBANK, AXISBANK, SBIN शामिल हैं.

Advertisment

LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही है. निवेशकों को इनफ्लेशन डाटा का इंतजार है. सोमवार को S&P 500 इंडेक्‍स 1.15 फीसदी बढ़कर 4137.32 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.48 फीसदी तेजी है और यह 11,891.79 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Dow Jones में 1.11 फीसदी की तेजी रही और यह 34,246.13 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Nykaa, Adani Enterprises, SAIL, PFC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.11 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.55 फीसदी की बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.16 फीसदी और हैंगसेंग में 0.28 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में भी 0.63 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट है.

Short Term Stocks Idea: इन 4 स्‍टॉक्‍स में दिखा ब्रेकआउट, 30 दिन में दे सकते हैं 17% तक रिटर्न, लिस्‍ट में ये नाम

क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब

ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.3 फीसदी बढ़कर 86.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 0.5 फीसदी बढ़कर 80.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

Made with Flourish

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 13 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 फरवरी को FII ने बाजार में 1322.39 करोड़ रुपये निवेश किए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 13 फरवरी को 521.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

F&O के तहत NSE पर बैन

आज यानी 14 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 4 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में BHEL और Punjab National Bank को जोड़ा है. वहीं Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.

Adani Enterprises, ONGC के नतीजे आज

आज यानी 14 फरवरी को Adani Enterprises और ONGC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Grasim Industries, Aster DM Healthcare, Bata India, Bharat Forge, Biocon, Bosch, CESC, Indiabulls Housing Finance, Ipca Lab, NBCC, NMDC, PI Industries, PNC Infratech, Radico Khaitan, Siemens, और Torrent Power के भी नतीजे जारी होंगे.

रिटेल महंगाई 3 महीने के पीक पर

रिटेल महंगाई जनवरी महीने में 3 महीने के उच्च स्तर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है. नवंबर और दिसंबर 2022 को छोड़ दिया जाए तो रिटेल महंगाई जनवरी 2022 से ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी की ऊपरी सीमा से ऊंची रही है.

Titan Company Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Adani Group Tcs