/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/lnR3KDksnHhZEy5aa5KL.jpeg)
Share Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दिख रही है.
Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17750 के करीब आ गया है. आज बाजार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी समेत सभी इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 233 अंकों की कमजोरी है और यह 60,439.66 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 65 अंक टूटकर 17762 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, INDUSINDBK, INFY, TECHM, HCL Tech, TCS, BAJFINANCE शामिल हैं.
Dow Jones 697 अंक गिरकर बंद
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बाजार यूएस फेड द्वारा एक और बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर अलर्ट है. मंगलवार को Dow Jones में 697.1 अंकों या 2.06 फीसदी गिरावट रही और यह 33,129.59 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 81.75 अंक या 2 फीसदी टूटकर 3,997.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 294.97 अंकों या 2.5 फीसदी की कमजोरी आई और यह 11,492.30 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
SGX Nifty में 0.4 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.32 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग हरे निशान में हैं तो ताइवान वेटेड और कोस्पी में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी टूट गया है.
दिसंबर तिमाही में ग्रोथ अनुमान 4.6 फीसदी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. उनका कहना है कि 30 महत्वपूर्ण आंकड़ों के जो संकेत हैं, वे उतने मजबूत नहीं है जितने पिछली तिमाही में थे. हालांकि, यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4.4 फीसदी की ग्रोथ रेट के अनुमान से ज्यादा है.
Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्त क्रेज, 190 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न
रुपया 82.79 प्रति डॉलर पर
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 21 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 21 फरवरी को FII ने बाजार में 525.80 करोड़ रुपये निवेश किए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 21 फरवरी को 235.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1.2 फीसदी फिसलकर 83.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.2 फीसदी फिसलकर 76.16 डॉलर प्रति बैरल पर है.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 22 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Vodafone India को शामिल किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.