/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/FrUi0PFXV6fqiOi0n5EF.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आ रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की कमजोरी है. जबकि निफ्टी 18050 के करीब ट्रेड कर रहा है. आज बैंक (Banking Stocks) और आई सेक्टर में बिकवाली दिख रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. फिलहाल सेंसेक्स में 203 अंकों की कमजोरी है और यह 60,776.24 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18046 के लेवल पर है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. हालांकि ऑटो इंडेक्स हरे निशान में है. फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत ज्यादातर प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में हैं. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, TATAMOTORS, TATASTEEL, M&M, HUL, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, LT, HCLTECH, TECHM, INDUSINDBK, WIPRO, HDFC, Infosys शामिल हैं.
Dow Jones 104 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 104.4 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 33,733.96 केलेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 2.86 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,016.95 के लेवल पर बंद हुआर. जबकि Nasdaq Composite में 30.14 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,334.27 के लेवल पर बंद हुआ. मंगलवार को अर्निंग सीजन भी मिला जुला रहा है.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty करीब 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है. निक्केई 225 में 0.11 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.68 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 1.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.75 फीसदी बढ़त है.
क्रूड गिरकर 86 डॉलर पर
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड में 2.3 फीसदी गिरावट देखने को मिली और यह 86.13 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हआ. US क्रूड भी 1.8 फीसदी फिसलकर 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 24 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 24 जनवरी को FII ने बाजार से 760.51करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 24 जनवरी को 1144.75 करोड़ के शेयर खरीदे.
रुपये में गिरावट
रुपये में हल्की गिरावट देखने को मिली है. यह मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 81.72 के लेवल पर सेटल हुआ. पिछले सेशन में यह 81.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
2023-24 में सुस्त रहेगी ग्रोथ: मूडीज
मूडीज इन्वेस्टर्स के अनुसार 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) घटकर 5.6 फीसदी रह सकती है. हालांकि यह अभी भी जी -20 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी. मूडीज के अनुमान रियल ग्रोथ फोरकास्ट अभी भी पूरे जी -20 में सबसे बेहतर है. हमें लगता है कि संभावित ग्रोथ को लगभग 6 फीसदी बनाए रखा जा सकता है.
आज आएंगे Tata Motors के नतीजे
आज शेयर बाजार की निगाहें Tata Motors पर रहेंगी. आज यानी 25 जनवरी को कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा Bajaj Auto, Dr Reddy's Lab, Cipla, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Chennai Petroleum Corporation, Dixon Technologies, DLF, Embassy Office Parks REIT, Equitas Holdings, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Jyothy Labs, Olectra Greentech, Patanjali Foods, Tata Elxsi, TeamLease Services, Torrent Pharmaceuticals और VIP Industries के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.