/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JXqmzkpY3VgBl3yeuBBz.jpg)
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में अलर्ट मोड में दिख रहा है.
Sensex, Nifty Opening: शेयर बाजार अलट मोड में है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में दिख रहे हैं. निफ्टी 18100 के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि सेंसेक्स पूरी तरह से फ्लैट है. आज के कारोबार में नतीजों के बाद HUL में बड़ी गिरावट है, जिसके चलते एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजाों में बढ़त दिख रही है तो गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 19 अंकों की तेजी है और यह 60878 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 5 अंक गिरकर 18104 के लेवल पर है.
आज के कारोबार में FMCG, फार्मा, आईटी, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली दिख रही है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी टूट गया है. FMCG इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATAMOTORS, ICICIBANK, NTPC, LT, SBI, TATASTEEL, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, Asian Paints, SUNPHARMA, Titan, ITC, Maruti, Bajaj Finance, RIL शामिल हैं.
Dow Jones 252 अंक गिरकर बंद
यूएस मार्केट में गुरूवार को दबाव देखने को मिला है. बाजार पर यूएस फेड द्वारा आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर दबाव दिखा. गुरूवार को Dow Jones में 252.4 अंकों की गिरावट रही और यह 33,044.56 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 30.01 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,898.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 104.74 अंक गिरकर 10,852.27 के लेवल पर बंद हुआ.
क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड 1.4 फीसदी बढ़कर 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. US WTI क्रूड 1.1 फीसदी बढ़कर 80.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी पर है.
FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 19 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 19 जनवरी को FII ने बाजार में 399.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 19 जनवरी को 128.96 करोड़ के शेयर बेचे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 20 जनवरी 2023 को 4 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी L&T Finance Holdings, GNFC, Delta Corp और Manappuram Finance को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
एशियाई बाजारों में बढ़त
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.14 फीसदी और निक्केई 225 में 0.19 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.87 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.20 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की बढ़त है.
Reliance Industries के आज आएंगे नतीजे
आज के कारोबार में Reliance Industries के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा HDFC Life, JSW Steel, LTIMindtree, Union Bank of India, Bandhan Bank, RBL Bank, Aether Industries, Atul, Coforge, DCM Shriram, Heritage Foods, JSW Energy, NELCO, Petronet LNG, Shakti Pumps और Tanla Platforms के भी तिमाही नतीजे आने हैं.
Hindustan Unilever को 2505 करोड़ का मुनाफा
एफएमसीजी प्रमुख Hindustan Unilever का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11.7 फीसदी बढ़कर 2,505 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू में 16.3 फीसदी ग्रोथ रही और यह 15,228 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 7.9% बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन कच्चे माल की उच्च लागत से प्रभावित Q3FY23 में मार्जिन 180 bps YoY घटकर 23.2 फीसदी रहा.