scorecardresearch

Stock Market: TCS-Infosys जैसे IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, बाजार की रैली पर ब्रेक, सेसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट

Sensex, Nifty Open: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है. शुरूआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Open: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है. शुरूआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: TCS-Infosys जैसे IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, बाजार की रैली पर ब्रेक, सेसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट

Stock Market: घरेलू बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.

Stock Market Opening: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है. शुरूआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा टूटा है तो निफ्टी 18100 के करीब आ गया है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. फिलहाल सेंसेक्‍स में 170 अंकों की कमजोरी है और यह 60,758 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 18105 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

किन सेक्‍टर में बिकवाली

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. सबसे ज्‍यादा दबाव आईटी शेयर बढ़ा रहे हैं. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स करीब 0.8 फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्‍स भी कमजोर हुए हैं.हैं. फार्मा इंडेक्‍स फ्लैट हैं. मेटल, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी लाल निशान में हैं.

Advertisment

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में दिग्‍गज शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर लाल निशान में हें. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, Infoss, HCL Tech, TCS, Wipro, TECHM, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में NTPC, INDUSINDBK, Titan, MARUTI शामिल हैं.

Made with Flourish

अमेरिकी बाजारों पर दबाव

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 38 अंकों की तेजी रही और यह 33,241.56 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 16 अंक टूटकर 3829.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 145 अंक टूटकर 10,353.23 के लेवल पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड रेंजबाउंड

ब्रेंट क्रूड में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है. क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. जबकि अमेरिकी क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.847 फीसदी पर है.

Stocks in News: आज RVNL, MOIL, Hariom Pipe, SSFB समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब आधा फीसदी गिरावट हैक्‍. निक्‍केई 225 में 0.59 फीसदी कमजोरी है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट नजर आ रहा है. हैंगसेंग में 2.33 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 1.29 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी 2.23 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में है.

FII और DII डाटा

27 दिसंबर यानी सोमवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को FIIs ने 867.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 621.81 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Made with Flourish

Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्‍टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 28 दिसंबर को 3 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Balrampur Chini Mills और Indiabulls Housing Finance को ऐड किया है. जबकि Punjab National Bank को रिटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex