/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/hrtDSJCDHWoA4FFPPc6V.jpg)
stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.
Stock Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट है. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 18300 के करीब ट्रेड कर रहा है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी (IT Stocks), मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी समेत अन्य इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 352 अंकों की कमजोरी है और यह 61,454.44 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 102 अंक टूटकर 18319 के लेवल पर है.
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में दिख रहे हें. आज के टॉप लूजर्स में Tech Mahindra, HCL Tech, HUL, Infosys, Tata Steel, M&M, Maruti, Airtel, Wipro शामिल हैं.
निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ
आज के कारोबार में बाजार खुलते ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ हो गए. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,87,90,710.06 करोड़ था. जबकि आज 9:35 बजे यह घटकर 2,85,53,792.12 करोड़ रह गया.
Stocks in News: फोकस में रहेंगे IRCTC, NBCC, HDFC, Ipca Lab, शेयर में दिख सकता है जोरदार एक्शन
अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 163 अंकों की गिरावट रही और यह 32,757.54 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.90 फीसदी टूटकर 3,817.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 1.49 फीसदी कमजोर होकर 10,546.03 के लेवल पर बंद हुआ.
ब्रेंट क्रूड में तेजी
ब्रेंट क्रूड में फिर हल्की तेजी आई है. क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.692 फीसदी पर है.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.80 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी 0.68 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.76 फीसदी गिरावट है.
FII और DII डाटा
19 दिसंबर यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर को FIIs ने 538.10 करोड़ बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 687.38 करोड़ की खरीदारी की.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 20 दिसंबर को 7 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें Balrampur Chini Mills, IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, BHEL, Delta Corp और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
IRCTC में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से IRCTC में अतिरिक्त 2.27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही IRCTC में LIC की हिस्सेदारी 5.005 फीसदी से बढ़कर 7.278 फीसदी हो गई.