/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JJJCiSdIhFMyCWHaVqsB.jpg)
Nifty Outlook: निफ्टी 21200 का लेवल अगले 12 महीनों में टच कर सकता है.
CY 2023 Stock Market Outlook & Best Stocks to Buy: साल 2023 अब शुरू होने जा रहा है. नए साल की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब आलटाइम हाई बनाने के बाद स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस घरेलू बाजार को लेकर भरोसा जता रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाले दिनों में वोलेटिलिटी घटेगी. मैक्रो कंडीशंस में मजबूती के चलते बाजार में विदेशी निवेशकों की भागीदारी बनी रहेगी. अगले साल बैंकिंग, मेटल और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर दम दिखा सकते हैं, जिसके चलते निफ्टी 21200 का लेवल अगले 12 महीनों में टच कर सकता है. इस दौरान Bharat Forge, Hindalco, Mindtree, MCX, SBI, Sun Pharma जैसे शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
निफ्टी 21200 की ओर करेगा मूव
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार F&O शेयरों के बीच हाई लीवरेज यूफोरिया का संकेत रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. ऐसा 2015, 2018 और 2020 में देखने को मिली. हालांकि, निफ्टी के रिकॉर्ड हाई के करीब रहने के बाद भी पिछले 15 सालों में पहली बार हम अपेक्षाकृत कम लीवरेज देख रहे हैं. हैवीवेट खासतौर से बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में लो लीवरेज ही निफ्टी को पुश दे सकता है और यह 21200 की ओर मूव कर सकता है.
PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड
बाजार में कम होगा उतार चढ़ाव
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार की वोलेटिलिटी कम होने का अनुमान है. भारतीय बाजारों ने लगातार ग्लोबल पियर्स की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है, जिससे FPI फ्लो आगे भी मजबूत रहने की उम्मीद है. इक्विटी मार्केट में जुलाई 2022 के बाद से FPI लौटे हैं और लगातार पैसा डाल रहे हैं. तबसे अबतक उन्होंने बाजार में 84,000 करोड़ रुपये डाले हैं.
Mutual Funds के लिए BFSI स्टॉक बने फेवरेट, SBI, HDFC Bank समेत इन 10 शेयरों में जमकर लगाए पैसे
हर सेक्टर में आ रहा है निवेश
रिपोर्ट के अनुसार टेक और oil & gas को छोड़ दें तो अभी तकरीबन हर सेक्टर में इनफ्लो देखने को मिल रहा है. हालांकि टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी अब फ्लो शुरू हुआ है. फाइनेंशियल सेक्टर इस मामले में विनर साबित हो रहा है. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने का अनुमान है.
इन सेक्टर में आएगी ज्यादा ग्रोथ
बैंकिंग सेक्टर: यह लगातार मार्केट लीडर बना हुआ है.
टेक्नोलॉजी सेक्टर: टेक सेक्टर में अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है, आगे रिकवरी की पूरी उम्मीद है.
कैपिटल गुड्स: सेक्टर में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.
मेटल्स: साल 2023 में मेटल सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है.
पोर्टफोलियों के लिए बेस्ट 5 शेयर
Bharat Forge: ऑटो सेक्टर
एंट्री रेंज: 875-900 रुपये
टारगेट: 1150 रुपये
स्टॉप लॉस: 730 रुपये
रिटर्न अनुमान: 28%
Hindalco: मेटल सेक्टर
एंट्री रेंज: 455-470 रुपये
टारगेट: 590 रुपये
स्टॉप लॉस: 380 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26%
LTIMindtree: टेक्नोलॉजी सेक्टर
एंट्री रेंज: 4350-4450 रुपये
टारगेट: 5800 रुपये
स्टॉप लॉस: 3620 रुपये
रिटर्न अनुमान: 31%
MCX: मिडकैप
एंट्री रेंज: 1610-1655 रुपये
टारगेट: 2150 रुपये
स्टॉप लॉस: 1330 रुपये
रिटर्न अनुमान: 30%
State Bank of India: बैंकिंग सेक्टर
एंट्री रेंज: 610-625 रुपये
टारगेट: 790 रुपये
स्टॉप लॉस: 515 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26%
Sun Pharma: फार्मा सेक्टर
एंट्री रेंज: 970-1000 रुपये
टारगेट: 1260 रुपये
स्टॉप लॉस: 830 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)