scorecardresearch

Nifty Outlook: निफ्टी के लिए 17800 का लेवल होगा अहम, टूटा तो बढ़ेगी गिरावट, इन फैक्‍टर्स पर होगी निवेशकों की नजर

Nifty, Sensex: इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, JSW Steel और HUL सहित कुछ बड़ी कंपनियों के कमाई के आंकड़े बाजार पर असर डालेंगे.

Nifty, Sensex: इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, JSW Steel और HUL सहित कुछ बड़ी कंपनियों के कमाई के आंकड़े बाजार पर असर डालेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty Outlook: निफ्टी के लिए 17800 का लेवल होगा अहम, टूटा तो बढ़ेगी गिरावट, इन फैक्‍टर्स पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market: पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Stock Market Outlook: बीता हफ्ता बाजार के लिए पॉजिटिव रहा. सेंसेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं इस हफ्ते थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों के रुख से शेयर बाजार की दिशा तय होगी. एक्‍सपट्र का कहना है कि इसके अलावा वैश्विक रुझान और कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा. इस हफ्ते निफ्टी के लिए 17800 का स्‍तर अहम होगा. नीचे की ओर यह टूटा तो बाजार में गिरावट बढ़ सकती है. वहीं ऊपर 18300 का लेवल ब्रेक हुआ तो बाजार में तेजीह बढ़ सकती है.

निफ्टी और बैंक निफ्टी टेक्निकल

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी के लिए 17800 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. लेकिन 18100 के आस पास 20-DMA एक इमेडिएट और क्रिटिकल हर्डल है. जब तब बाजार इस लेवल को पार कर ऊपर नहीं जाता है, तब तक बाजार में मजबूती नहीं आएगी. 50-DMA करीब 18300 के आस पास है, जो इसके बाद हर्डल है. निफ्टी अगर 17800 के नीचे आता है तो यह पहले 17625 और फिर 17425 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.

Advertisment

बैंक निफ्टी की बात करें तो 41725 के लेवल के आस पास सपोर्ट है. हालांकि‍ 20 और 50-DMA करीब 42700 के आस पास है जो क्रिटिकल हर्डल है. इसके पार जाने पर इंडेक्‍स 43400 के लेवल की ओर मूव कर सकता है. नीचे की ओर 41300 के आस पास 100-DMA है जो अहम सपोर्ट लेवल है.

ये फैक्‍टर होंगे बाजार के लिए अहम

संतोष मीना का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत आईटी सेक्‍टर की कुछ बड़ी कंपनियों के साथ हुई है. इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचयूएल सहित कुछ बड़ी कंपनियों के कमाई के आंकड़े बाजार पर असर डालेंगे. वैश्विक मोर्चे पर मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के कारण अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहेंगे. हालांकि, अमेरिका, यूरोप और चीन से कई इकोनॉमिक या अन्‍य जरूरी आंकड़े आने हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव, अमेरिकी बॉन्ड यील्‍ड और डॉलर इंडेक्‍स पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

ग्‍लोबल संकेत भी होंगे अहम

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी. वृहद आर्थिक मोर्चे पर 16 जनवरी को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े आएंगे. सभी की निगाहें बैंक सेक्‍टर के शेयरों पर रहेंगी. सबसे पहले बाजार एचडीएफसी बैंक के आंकड़ों पर रिएक्‍शन देगा. इसके अलावा बाजार की निगाह इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजों पर होगी.

FIIs की बिकवाली है चिंता

संतोष मीना का कहना है कि पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बाजार की भविष्य की दिशा के लिए एफआईआई का रुझान काफी महत्वपूर्ण है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर निवेशकों की निगाह वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के नतीजों पर रहेगी. बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.81 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ा था.

Stock Market Retail Investors Nifty Sensex