scorecardresearch

Stock Market Outlook: चुनावी नतीजे और RBI पॉलिसी से तय होगी बाजार की चाल, ये फैक्टर्स भी अहम

Stock Market Prediction: बाजार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. एक स्थिर राजनीतिक माहौल निवेशकों का विश्वास बढ़ा सकता है और बाजार को ऊंचा उठा सकता है. वहीं श्विक बाजार भी इस समय बेहतर स्थिति में हैं.

Stock Market Prediction: बाजार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. एक स्थिर राजनीतिक माहौल निवेशकों का विश्वास बढ़ा सकता है और बाजार को ऊंचा उठा सकता है. वहीं श्विक बाजार भी इस समय बेहतर स्थिति में हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
make your portfolio strong

Stock Market Key Factors: चुनावी नतीजों, आरबीआई पॉलिसी, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक शेयर बाजारों के रुझान, डॉलर और क्रूड भी बाजार का रुझान तय करेंगे. (Pixabay)

Stock Market Sentimens: 5 राज्यों में चुनावों पर एग्जिट पोल के नतीजों के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market, BSE, NSE) में शुक्रवार को खासी तेजी देखने को मिली थी. असल में एग्जिट पोल में राज्यों में बीजेपी का वोट फीसदी बढ़ा था, जिसका मतलब है कि लोगों को केंद्रीय नेतृत्व पर भरोसा बना हुआ है. आज काउंटिंग में तीनों बड़े स्टेट एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लीड मिलती दिख रही है. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि राज्यों के चुनावी नतीजों (State Election), ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों का रुख और नीतिगत ब्याज दर पर रिजर्व बैंक का फैसला इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि वैश्विक बाजार इस समय बेहतर स्थिति में हैं. अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड का यील्ड और डॉलर इंडेक्स में नरमी आने से बाजार को ताकत मिल रही है. इन पर बारीकी से नजर रखी जाएगी क्योंकि इनमें बाजार की धारणा पर असर डालने की क्षमता होती है. इसके साथ ही गौर ने कहा कि बाजार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा कि एक स्थिर राजनीतिक माहौल निवेशकों का विश्वास बढ़ा सकता है और बाजार को ऊंचा उठा सकता है.

इन फैक्टर्स पर भी बाजार की रहेंगी नजरें

Advertisment

इसके अलावा घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक शेयर बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल भी बाजार का रुझान तय करेंगे. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर इस सप्ताह कई अहम आंकड़े आने वाले हैं. सेवा क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नीतिगत ब्याज दर पर फैसले की घोषणा शुक्रवार को करेगा. 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बॉन्ड प्रतिफल, कच्चे तेल के स्टॉक, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निवेश गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देंगे. पिछले हफ्ते बीएसई (BSE) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 1,511.15 अंकों यानी 2.29 फीसदी की उछाल रही, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 473.2 अंक यानी 2.39 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ. 

भारत की इकोनॉमी बेहतर स्थिति में 

वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को निफ्टी 134.75 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़कर 20,267.90 के आल टाइम हाई पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स भी 492.75 अंक यानी 0.74 फीसदी चढ़कर 11 हफ्ते के हाई लेवल 67,481.19 अंक पर बंद हुआ था. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि अनिश्चित वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकदार स्थान बना हुआ है. मजबूत जीडीपी ग्रोथ और विनिर्माण आंकड़े उसे मजबूती दे रहे हैं. पिछले सप्ताह की तेजी में अनुकूल व्यापक आर्थिक आंकड़ों और विदेशी कोष की आवक बने रहने की अहम भूमिका रही.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex State Election