scorecardresearch

जून तिमाही में सेंसेक्स ने 18% दिया रिटर्न, इन शेयरों ने 3 गुनी कर दी दौलत, यहां डूब गए पैसे

मार्च तिमाही में गिरावट के बाद जून तिमाही में शेयर बाजार में रिकवरी रही है.

मार्च तिमाही में गिरावट के बाद जून तिमाही में शेयर बाजार में रिकवरी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
जून तिमाही में सेंसेक्स ने 18% दिया रिटर्न, इन शेयरों ने 3 गुनी कर दी दौलत, यहां डूब गए पैसे

stock market performance in june Quarter, these stocks increases investors wealth more than 3 times in Q1, top gainer of FY21Q1, top stock performance in april to june मार्च तिमाही में गिरावट के बाद जून तिमाही में शेयर बाजार में रिकवरी रही है.

मार्च तिमाही में गिरावट के बाद जून तिमाही में शेयर बाजार में रिकवरी रही है. 23 मार्च को बाजार अपने 52 हफ्तों के लो पर आ गया, जिसके बाद से इसमें रिकवरी बनी हुई है. फिलहाल जून तिमाही में सेंसेक्स ने 18 फीसदी तो निफ्टी ने करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तेजी में कुछ शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. जिनमें निवेशकों को 234 फीसदी तक रिटर्न मिला है. हालांकि कई शेयरों में बड़ी गिरावट भी रही है. इस दौरान मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. जानते हैं जून तिमाही में बाजार का कैसा रहा है प्रदर्शन.....

निफ्टी 20 फीसदी चढ़ा

Advertisment

जून तिमाही में निफ्टी में करीब 20 फीसदी तेजी देखने को मिली है. 31 मार्च को निफ्टी 8597

के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं 30 जून को यह 10302 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह से सेंसेक्स में 18 फीसदी रिटर्न रहा. 31 मार्च को सेंसेक्स 29468 के स्तर पर बंद हुआ. 30 जून को यह 34916 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 10570 से बढ़कर

13055 के स्तर पर आ गया. वहीं, बीएसई स्मालकैप इंडेक्स 9609 से बढ़कर 12381 के स्तर पर आ गया. असी तरह से बीएसई 500 इंडेक्स 11098 से बढ़कर 13438 के स्तर पर आ गया.

इन शेयरों ने बढ़ाई 3 गुना दौलत

वोडाफोन इंडिया

रिटर्न: 234 फीसदी

शेयर की चाल: 3.04 रु से बढ़कर 10.16 रु

शेयर में बढ़त: 7.12 रुपये

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर

रिटर्न: 150.60 फीसदी

शेयर की चाल: 80 रु से बढ़कर 230.60 रु

शेयर में बढ़त: 188.25 रुपये

टाटा कम्युनिकेशंस Ltd

रिटर्न: 154.88 फीसदी

शेयर की चाल: 237.60 रु से बढ़कर 605.60 रु

शेयर में बढ़त: 368 रुपये

हाथवे केबल एंड डाटाकॉम

रिटर्न: 150 फीसदी

शेयर की चाल: 13.23 रु से बढ़कर 33.05 रु

शेयर में बढ़त: 19.82 रुपये

जुबिलेंट लाइफ साइंस

रिटर्न: 149 फीसदी

शेयर की चाल: 267.35 रु से बढ़कर 665.90 रु

शेयर में बढ़त: 398.55 रुपये

IDBI बैंक Ltd

रिटर्न: 138.08 फीसदी

शेयर की चाल: 19.30 रु से बढ़कर 45.95 रु

शेयर में बढ़त: 26.65 रुपये

धनुका एग्रीटेक Ltd

रिटर्न: 125.59 फीसदी

शेयर की चाल: 328.45 रु से बढ़कर 740.95 रु

शेयर में बढ़त: 412.50 रुपये

इन शेयरों में रही गिरावट

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

रिटर्न: -77.18 फीसदी

शेयर की चाल: 393.15 रु से घटकर 89.70 रु

शेयर में गिरावट: 303.45 रुपये

आकजू नोबेल इंडिया लिमिटेड

रिटर्न: -17.26 फीसदी

शेयर की चाल: 2184.40 रु से घटकर 1,807.35 रु

शेयर में गिरावट: 377.05 रुपये

राजेश एक्सपोर्ट

रिटर्न: -16.91 फीसदी

शेयर की चाल: 561.95 रु से घटकर 466.90 रु

शेयर में गिरावट: 95.05 रुपये

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल

रिटर्न: -16.64 फीसदी

शेयर की चाल: 148.57 रु से घटकर 123.85 रु

शेयर में गिरावट: 24.72 रुपये

ओमेक्स लिमिटेड

रिटर्न: -16.49 फीसदी

शेयर की चाल: 152.20 रु से घटकर 127.10 रु

शेयर में गिरावट: 25.10 रुपये

आईनॉक्स लीजर

रिटर्न: -14.98 फीसदी

शेयर की चाल: 270.40 रु से घटकर 229.90 रु

शेयर में गिरावट: 40.50 रुपये