scorecardresearch

Stock Market on Holi: होली पर कैसा रहेगा बाजार का रंग, हरा या लाल, कौन सा लहराएगा निशान?

Stock Market on Holi: होली के ठीक पहले बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है. 2 दिन में सेंसेक्स 1315 अंक बढ़ा है.

Stock Market on Holi: होली के ठीक पहले बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है. 2 दिन में सेंसेक्स 1315 अंक बढ़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market education conclave, stock market education conclave delhi

To be held on March 12, the Stock Market Education Conclave is step-by-step guidance for venturing into the stock market and gaining financial independence.

Stock Market Holi Outlook: शेयर बाजार का बीते होली से इस होली के ठीक पहले तक प्रदर्शन मॉडरेट रहा है. इस दौरान बीएसई ने 4 फीसदी और एनएसई ने 2ऋ5 फीसदी रिटर्न दिया है. सेंसेक्स 57864 से बढ़कर 60224 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी 17287 से बढ़कर 17711 के लेवल पर पहुंच गया है. इस साल की बात करें तो 8 मार्च को होली के दिन शेयर बाजार खुला है, जबकि 7 मार्च को ट्रेडिंग बंद है. होली के ठीक पहले बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है. 2 दिन में सेंसेक्स 1315 अंक बढ़ा है, जबकि निफ्टी भी इस दौरान 17800 तक पहुंच गया. सवाल उठता है कि क्या तेजी का यह ट्रेंड होली के दिन 8 मार्च को भी जारी रहेगा. होली के दिन बाजार को कौन सा रंगे लगेगा, लाल या हरा.

Adani Group News: गौतम अडानी की एक एक कर कम हो रही मुसीबत, अब Adani Enterprises पर एसएसई की निगरानी खत्म

क्या 17900 तक पहुंचेगा निफ्टी

Advertisment

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी डाउनवार्ड स्लोपिंग चैनल बना रहा है. शार्ट कवरिंग की तेजी में इसने 200 डे के मूविंग एवरेज को फिर टच किया है. बीते दिन 17750 का बड़ा हर्डल ब्रेक हुआ है. हालांकि 17800 के बाद निफ्टी 17711 पर बंद हुआ. निफ्टी अगर 17750 के पार बने रहने में कामयाब रहता है तो 17900 की ओर मूव कर सकता है. 17500/17350 के लेवल पर सपोर्ट है, जिसके ब्रेक होने पर इंडेक्स में गिरावट आ सकती है.

बैंक निफ्टी

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए ट्रेंड बुलिश नजर आ रहे हैं. इंडेक्स को 42000 के लेवल पर रेजिस्टेंस होगा. अगले कुछ सेशन यह एकरेंज में ट्रेंड कर सकता है. प्रवेश गौर का कहना है कि बैंक निफ्टी की बात करें तो इसने बेंचमार्क की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है, जिसके चलते इसने डबल बॉटम पैटर्न बनाया है. बैंक निफ्टी 42000 के पार बने रहता है तो इसमें और तेजी आ सकती है. जबकि 41000 और 40700 सपोर्ट लेवल हैं.

Adani Stocks: धीरे धीरे ​नीचे से 95% तक चढ़ गए शेयर, गौतम अडानी की दौलत भी बढ़ी, अमीरों की लिस्ट में लगाई छलांग

बाजार में अभी सतर्क रहने की सलाह

Kotak Securities के हेड आफ इक्विटी रिसर्च, श्रीकांता चौहान का कहना है कि पावर, आयल एंड गैस जैसे एनर्जी शेयरों में तेज उछाल के चलते बाजार में लगातार दूसरे दिन रैली रही. जिससे बेंचमार्क सेंसेक्स 60,000 के साइकोलॉजिकल लेवल से ऊपर बंद हुआ. हालिया बिकवाली के बाद कुछ बारगेन बॉइंग आई है, लेकिन बाजार में अभी सतर्क रहने की सलाह है. व्यापक आर्थिक संकट और भू-राजनीतिक तनाव से संबंधित बड़ी चिंताएं अभी भी बाजारों के लिए एक रिस्क बनी हुई हैं. तकनीकी रूप से, 17800-17900 का लेवल इमेडिएट प्रॉफिट बुकिंग जोन हो सकता है, जबकि 17650-17600 सपोर्ट जोन होगा. हालांकि, 17600 से नीचे जाने पर निफ्टी में गिरावट बढृ सकती है.

स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह

Religare Broking के VP - टेक्निकल रिसर्च, अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल की रैली में एनर्जी, आईटी और ऑटो शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वैश्विक मोर्चे पर उछाल से रिकवरी में मदद मिल रही है. उनका कहना है कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म में स्टॉक स्पेसिफिक होना चाहिए, जबकि उन सेक्टर पर नजर रखें जो लचीलापन दिखा रहे हैं.

होली से होली तक बेस्ट रिटर्न वाले शेयर

होली से होली कुछ शेयरों ने 100 फीसदी से 250 फीसदी रिटर्न दिए हैं. UCO Bank, वरुण बेवरेजेज, इंडियन बैंक, अपार इंडस्ट्रीज, Mazagon Dock, BLS इटरनेशनल, लॉयड मेटल्स, करूर व्यासा बैंक, Mahindra CIE, क्रेसेंडा सॉल्यूशन, च्वॉइस इंटरनेशनल, मैराथॉन नेक्स्टजेन, Power Mech Projects, टीटागढ़ वैगन्स, कर्नाटका बैंक, किर्लोस्कर, सोमा टेक्सटाइल्स, क्लाा इंडस्ट्रीज, Maruti Interior, मरकोलाइंस पावेम, रिको आटो, Atul Auto

Stock Market Holi