scorecardresearch

Stock Market Rally: बाजार में जोरदार रैली, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 950 अंक क्‍यों चढ़ा?

Investors Wealth: बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Investors Wealth: बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Rally: बाजार में जोरदार रैली, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 950 अंक क्‍यों चढ़ा?

Rally in Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी नजर आ रही है.

Why Sensex Gains 1000 Points Today: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रैली है. सेंसेक्‍स करीब 950 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17600 के पार निकल गया है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जबरदस्‍त खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 938 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 59,847.41 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 286 अंक बढ़कर 17,606.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयर लो से 80% तक मजबूत, यह रिकवरी कितनी दमदार, धैर्य रखें बनेंगे कमाई के मौके

Advertisment

निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

आज बाजार की सुपररैली में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ बढ़ गया. गुरूवार 2 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,59,99,044.52 करोड़ था. जो 3 मार्च को दोपहर 2 बजे तक बढ़कर 2,63,71,077.69 करोड़ हो गया. यानी निवेशकों की दौलत में 3.80 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

बाजार में रैली के पीछे की वजह

अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी

आज अडानी ग्रुप शेयरों ने बाजार को बूस्‍ट दिया है. Adani Ports 8 फीसदी बढ़कर 675 रुपये का हो गया है. Adani Enterprises में आज 14 फीसदी तेजी है और यह 1837 रुपये पर पहुंच गया है. Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है. NDTV में 5 फीसदी तेजी है. Adani Transmission, Adani Total Gas, Adani Power और Adani Green Energy में भी आज 5 फीसदी की तेजी है.

Auto Stocks: ऑटो सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए रहें तैयार, इन शेयरों में है निवेश का अच्छा मौका

बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी

आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी है. बैंक निफ्टी 2.33 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. इसके अलावा मेटल इंडेक्‍स 3.5 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्‍टी इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है.

जीक्यूजी पार्टनर्स ने खरीदे अडानी के शेयर

अडानी ग्रुप ने 4 लिस्‍टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए.

रेट हाइक पर क्‍लेरिटी

ऐसी आशंका थी कि यूएस फेड द्वारा अगली पॉलिसी में ब्‍याज दरों में 50 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा हो सकता है. लेकिन अभी ऐसी क्‍लेरिटी आई है कि ब्‍याज दरों में 25 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा होगा.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty 0.64 फीसदी चढ़ा है तो निक्‍केई 225 में 1.40 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.81 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.09 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी बढ़त है.

यूएस मार्केट में रही मजबूती

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्‍ड में नरमी के चलते निवेशकों ने इक्विटी में खरीदारी की. गुरूवार को Dow Jones 341.73 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 3,003.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 29.96 अंक बढ़कर 3,981.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 83.50 अंकों की तेजी रही और यह 11,462.98 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market Stock Market Investment Sensex