/financial-express-hindi/media/post_banners/7Vt0gVctdlgSUZJ2hISj.jpeg)
घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 8 सितंबर को जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है.
Stock Market Rally Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 8 सितंबर को जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी है. आज सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी भी 17800 के करीब पहुंच गया है. बारजार की इस तेजी में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ बढ़ गया है. घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं, जिसके चलते आज निवेशक खरीदारी के मूड में दिखे हैं. क्रूड की कीमतों में नरमी से भी सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला. बाजार में तेजी के पीछे प्रमुख कारण....
ग्लोबल मार्केट में खरीदारी
आज के कारोबार में ग्लोबल बाजारों में तेजी का भी फायदा मिला है. बुधवार को अमेहरकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones में 435.98 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी रही और यह 31,581.28 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.83 फीसदी तेजी रही और यह 3,979.87 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 2.14 फीसदी बढ़त रही और यह 11,791.90 के लेवल पर बंद हुआ.
वहीं एशियाई बाजारों का बात करें तो SGX Nifty में आज 0.65 फीसदी तेजी देखी गई है तो निक्केई 225 में भी 2 फीसदी की बढ़त रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.86 फीसदी तेजी है तो ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी और कोस्पी में 0.58 फीसदी मजबूती देखने को मिली है.
क्रूड की कीमतों में नरमी
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. ग्लोबल लेवल पर डिमांड घटने की आशंका के चलते क्रूड में गिरावट आई है. चीन और यूरोप के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर दबाव रहने का अनुमान है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर है.
बैंक और IT शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 2 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है.
बाजार में लौट रहे हैं FIIs
विदेशी निवेशकों की भागीदारी फिर बाजार में बढ़ने लगी है. 7 सितंबर को FIIs ने 758.37 करोड़ रुपये की खरीदारी की. पिछले कुछ दिनों से FIIs बाजार में पैसे लगा रहे हैं, इसका फायदा भी मिल रहा है. जबकि जुलाई के पहले इस साल वे लगातार बिकवाली कर रहे थे.