scorecardresearch

Stock Market Rally: निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 2 लाख करोड़, सेंसेक्‍स में क्‍यों आई 700 अंकों की तेजी, 5 बड़ी वजह

Stock Market Outlook: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली है. हैवीवेट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है.

Stock Market Outlook: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली है. हैवीवेट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Rally News

Sensex, Nifty Rose: शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट आज बेहतर नजर आ रहा है.

Sensex, Nifty Rose Today: आज शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में निफ्टी ने जहां 18250 का लेवल पार कर लिया है, वहीं सेंसेक्‍स में 700 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में तकरीबन सभी प्रमुख इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्‍स में 1 से 1.5 फीसदी की तेजी है. आईटी और मेटल समत अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में हें. हैवीवेट शेयरों में शानदार एक्‍शन दिख रहा है और सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर मजबूत हुए हैं. बाजार की इसे तेजी में निवेशकों की चांदी हो गई और 1 दिन में उनकी दौलत 2.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.

निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा

शेयर बाजार की आज यानी 8 मई 2023 की तेजी में निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा इजाफा हुआ है. बीते शुक्रवार यानी 5 मई को बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,73,78,648.60 करोड़ था. यह आज 8 मई को दोपहर 1:15 बजे तक बढ़कर 2,75,93,672.94 करोड़ हो गया. जानते हैं बाजार में तेजी के पीछे क्‍या है प्रमुख वजह…….

Advertisment

Federal Bank: झुनझुनवाला का भरोसेमंद बैंकिंग स्‍टॉक, निवेश करें तो मिल सकता है 25% रिटर्न

18450 का लेवल छू सकता है निफ्टी

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अरविंदर सिंह नंदा के अनुसार बीते हफ्ते निफ्टी में उतार चढ़ाव बना रहा. शुरुआत में यह 5 महीने के टॉप पर पहुंच गया, लेकिन बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा. अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के चलते बाजार में वोलेटिलिटी रही. उनका कहना है कि निफ्टी ऊपर की ओर 18270 का लेवल ब्रेक‍ करता है तो 18450 की ओर मूव कर सकता है. 18270 के लेवल पर इंडेक्‍स को रेजिस्‍टेंस है. वहीं नीचे की ओर 17940 और 17800 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है.

सर्विसेज पीएमआई इंडेक्‍स 13 साल के टॉप पर

भारत का अप्रैल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मार्च 2023 में 56.4 के मुकाबले अप्रैल में 57.2 पर 4 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया है, जो इस साल सबसे तेज सुधार का संकेत है. न्‍यू बिजनेस ग्रोथ, नए ऑर्डर, बेहतर अंतरराष्ट्रीय बिक्री, सप्‍लाई चेन में सुधार और बाजार की स्थितियों द्वारा इसे सपोर्ट मिला है. अप्रैल के लिए भारत की सर्विसेज पीएमआई इंडेक्‍स 13 साल के टॉप लेवल 62 पर पहुंच गया, जो जून 2010 के बाद का उच्चतम स्तर है. यह मार्च में 57.8 के लेवल पर था.

Paytm: आईपीओ प्राइस से 68% सस्ता है पेटीएम का शेयर, निवेश का अच्छा मौका, मिल सकता है 35% रिटर्न

हाइएस्‍ट लेवल पर GST कलेक्‍शन

भारत का GST कलेक्‍शन अप्रैल 2023 में 12% YoY ग्रोथ के साथ अब तक के हाइएस्‍ट लेवल 1.87 लाख करोड़ पर पहुंच गया. सीजीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 47,412 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये रहा है.

क्‍या रेट हाइक पर लगेगा पॉज

विश्व स्तर पर, यूएस फेड ने ब्याज दरों को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दिया, जो कि 2007 के बाद का टॉप लेवल है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार 10 बार दरों में बढ़ोतरी की है. माना जा रहा है कि आगे रेट पॉज की स्थिति बन सकती है.

FII कर रहे हैं खरीदारी

विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर खरीदारी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से FII लगातार खरीदार बने हुए हैं. जिसके चलते बाजार सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. बता दें कि इसके पहले पिछले 18 महीनों में FII बिकवाल रहे थे. पिछले 5 कारोबारी सेशन में FII ने 200 करोड़ डॉलर से अधिक की खरीदारी की, जबकि 28 मार्च से उन्होंने भारतीय इक्विटी में 310 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

ग्लोबल मार्केट में तेजी का भी मिला सपोर्ट

शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 547 अंकों की बढ़त रही और यह 33,674.38 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 75 अंकों की तेजी रही और यह 4,136.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 269 अंक बढ़कर 12,235.41 के लेवल पर बंद हुआ.

वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.65 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट दिख रहा है तो हैंगसेंग में 0.88 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी तो कोस्‍पी 0.82 फीसदी चढ़ा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.83 फीसदी तेजी नजर आ रही है.

Nifty Sensex Gst Fiis Stock Market