scorecardresearch

शेयर बाजार की 'रिकॉर्ड तोड़ रैली' में स्मालकैप का जलवा, इन 10 शेयरों ने इस साल दिए 60% से 250% तक रिटर्न

Rally in Small-Caps: इस साल 1 जनवरी से अबतक 10 से ज्यादा ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 60 से 250 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

Rally in Small-Caps: इस साल 1 जनवरी से अबतक 10 से ज्यादा ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 60 से 250 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rally in Small-Caps

Rally in Small-Caps: इस साल 1 जनवरी से अबतक 10 से ज्यादा ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 60 से 250 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

Small-Cap Stocks rally in 2021: शेयर बाजार में साल 2020 के अंतिम महीनों वाली रैली साल 2021 में भी जारी है. इस साल की बात करें तो अबतक शेयर बाजार ने 8 फीसदी का रिटर्न दे दिया है, जबकि अबतक 1.5 महीने भी नहीं बीते हैं. लॉर्जकैप हों या मिडकैप या स्मालकैप सभी में तेजी देखने को मिल रही है. इस साल 21 जनवरी को शेयर बाजार ने पहली बार 50 हजार तो फरवरी में पहली बार 51 हजार का लेवल क्रॉस किया. वहीं आज यानी 8 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. अलग अलग शेयरों की बात करें तो इस साल स्मालकैप शेयरों का जलवा दिख रहा है. 1 जनवरी से अबतक 10 से ज्यादा ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 60 से 250 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

साल 2021 में बाजार का हाल

इस साल की बात करें तो सेंसेक्स ने करीब 7.5 फीसदी तो निफ्टी ने 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से 8 फरवरी तक सेंसेक्स करीब 3700 अंक तो निफ्टी 1150 अंक मजबूत हो गया है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 9.81 फीसदी तेजी रही तो स्मालकैप इंडेक्स में करीब 7.25 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रॉडर मार्केट यानी बीएसई 500 इंडेक्स 8 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में 15 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.

बाजार में तेजी की वजह

Advertisment

इस साल बाजार में तेजी की कुछ प्रमुख वजह रही हैं. एक तो दिसंबर तिमाही में कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार हुआ है जो इकोनॉमी के पटरी पर आने के संकेत हैं. वहीं, कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जिससे बाजार सेंटीमेंट मजबूत बने हैं. अगले फिस्कल ईयर के लिए जीडीपी में डबल डिजिट के ग्रोथ का अनुमान है. मैक्रो लेवल पर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं, जिसका फायदा छोटी और मझोली कंपनियों को मिल रहा है. बजट में इकोनॉमी को मजबूत करने को लेकर कई बड़े एलान हुए, जिसका फायदा बाजार को मिल रहा है. सरकार ने सिसटम में तरलता बनाए रखने के कई उपाय किए हैं.

निवेशकों की 14.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

इस साल की बात करें तो निवेयाकों की दौलत में अबतक करीब 14.5 करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. 31 दिसंबर 2020 को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,88,03,518.60

करोड़ रुपये था, जो 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक 2,02,68,438.70 करोड़ रुपये दिख रहा था.

इन स्मालकैप शेयरों का रहा जलवा

मजेस्को: 248%

शेयर का भाव: 54 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 54 रुपये

MSTC: 110%

शेयर का भाव: 344 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 350 रुपये

IIFL फाइनेंस: 78%

शेयर का भाव: 202 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 213 रुपये

JK टायर्स एंड इंडस्ट्रीज: 76%

शेयर का भाव: 133 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 146 रुपये

मैग्मा फिनकॉर्प: 75%

शेयर का भाव: 70 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 70 रुपये

इंडियन मेटल्स: 73%

शेयर का भाव: 488 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 499 रुपये

NCC: 69%

शेयर का भाव: 98 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 99 रुपये

सेरिब्रा इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी: 69%

शेयर का भाव: 57 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 60 रुपये

बजाज इलेक्ट्रिकल्स: 67%

शेयर का भाव: 1018 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 1105 रुपये

अनंत राज: 60%

शेयर का भाव: 43 रुपये

52 हफ्तों का हाई: 43 रुपये

Stock Market Small Cap Stocks