scorecardresearch

Stock Market Holiday: आज स्‍टॉक मार्केट बंद, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार

Stock Market Holiday: 22 जनवरी को बाजार में अवकाश रहेगा. महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

Stock Market Holiday: 22 जनवरी को बाजार में अवकाश रहेगा. महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market: शेयर बाजारों की दिशा आगे कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझान और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां से तय होगी. (Pixabay)

Stock Market Holiday on Ram Mandir Inauguration: शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आज सोमवार, यानी 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद (Stock Market Holiday) रहेगा. अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha) के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) में कारोबार नहीं होगा. महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा  के कारण 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि NSE और BSE ने शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्र आयोजित किया था. करेंसी मार्केट भी सोमवार को बंद रहेंगे. इस हफ्ते सोमवार के अलावा शुक्रवार को रिपब्लिक डे पर भी बाजार बंद रहेंगे. 

मनी मार्केट आधे दिन खुलेंगे

आरबीआई के बयान के मुताबिक करेंसी मार्केट 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. उस दिन ये सुबह 9 बजे के बजाय दोपहर 2:30 बजे खुलेंगे और इनमें 3:30 के बजाय शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी. मनी मार्केट का मतलब बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद-फरोख्त से है. इसके पहले शनिवार को भारतीय शेयर बाजार में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 259.58 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 37.65 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 21571.80 के स्तर पर बंद हुआ. 

कमोडिटी मार्केट 

Advertisment

कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में, ट्रेडिंग सुबह के सत्र में यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी. लेकिन शाम के सत्र में यह शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी. यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर कोई एक्‍शन नहीं होगा. 

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

शेयर बाजारों की दिशा आगे कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझान और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. यह सप्ताह कम कारोबार सत्रों का रहेगा. 22 जनवरी को बाजार में अवकाश रहेगा. महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सप्ताह के दौरान अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, बैंक ऑफ जापान (बीओजे) और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दर पर निर्णय से बाजार की दिशा तय होगी. वहीं घरेलू स्तर पर एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, डीएलएफ, एसीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha stock market holiday