scorecardresearch

Stock Market 2024 : इस साल ये 20 स्टॉक निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर, 1 साल के अंदर मिला 100 से 1900% रिटर्न

Stock Market : बीते 11 महीने स्टॉक मार्केट के लिए मिक्स्ड रहे हैं. शेयर बाजार ने इस साल रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स के लिए रिकॉर्ड हाई 85978 रहा तो निफ्टी के लिए 26277 रहा. हालांकि सितंबर महीने से इसमें बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिला.

Stock Market : बीते 11 महीने स्टॉक मार्केट के लिए मिक्स्ड रहे हैं. शेयर बाजार ने इस साल रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स के लिए रिकॉर्ड हाई 85978 रहा तो निफ्टी के लिए 26277 रहा. हालांकि सितंबर महीने से इसमें बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिला.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
wealth creator stocks, multibagger stocks in 2024, sensex return, nifty return

Sensex Return : इस साल अबतक सेंसेक्स में 9400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है और यह 13 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है. (Pixabay)

Wealth Creator Stocks in 2024 : साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बीते 11 महीने स्टॉक मार्केट के लिए मिक्स्ड रहे हैं. शेयर बाजार ने इस साल एक के बाद एक रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स के लिए रिकॉर्ड हाई 85978 रहा तो निफ्टी के लिए 26277 रहा. हालांकि सितंबर महीने से इसमें बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिला. इस उतार चढ़ाव के चलते बाजार में करेक्शन आया. ओवरआल साल 2024 में बाजार अबतक 13 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. वहीं इस दौरान कई शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 100 से 1900 फीसदी रिटर्न मिला है. 

2024 : सेंसेक्स और निफ्टी 13% से अधिक मजबूत

इस साल अबतक सेंसेक्स में 9400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है और यह 13 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी मेंं करीब 2950 अंकों की तेजी रही और यह 13.50 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी में इस साल अबतक करीब 11 फीसदी या 5200 अंकों की बढ़त रही तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 26 फीसदी या 9200 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. 

Advertisment

इस साल की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 33.69 फीसदी तेजी देखने को मिली है. जबकि BSE500 इंडेक्स 19 फीसदी या 5960 अंक मजबूत हुआ है. 

अन्‍य इंडेक्‍स ने कैसा किया प्रदर्शन

अन्‍य इंडेक्‍स में एफएमसीजी इंडेक्‍स में इस साल अबतक 3.44 फीसदी ग्रोथ रही है तो कंज्‍यूमर गुड्स में 30.86 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. बीएसई हेल्‍थकेयर फंड में इस साल 41 फीसदी तो पीएसयू इंडेक्‍स में 31.50 फीसदी मजबूती आई है. ऑटो इंडेक्‍स इस साल अबतक 28 फीसदी मजबूत हुआ है. 

मेटल इंडेक्‍स में करीब 17.5 फीसदी तो ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स में करीब 19 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अबतक रियल्‍टी इंडेक्‍स 36 फीसदी मजबूत हुआ है. पावर इंडेक्‍स में 31 फीसदी मजबूती आई है. 

इन शेयरों ने खूब कराई कमाई 

Bharat Global Developers : 1936%
Shakti Pumps (India) : 347%
Shaily Engineering Plastics : 291%
GE Vernova T&D : 277%
PC Jeweller : 267%
Garware Hi Tech : 260%
PG Electroplast : 243%
Motil.Oswal Financial Services : 213%
VA Tech Wabag : 200%
Oracle Financial Services : 199%
JSW Holdings : 183%
PB Fintech : 170%
Dixon Technologies : 165%
Godfrey Phillips : 164%
KFin Technologies : 164%
Kirlosker Brothers : 159%
Rail Vikas Nigam : 156%
Anant Raj : 150%
Zomato : 145%
Trent : 129%

नोट : हमने यहां ज्यादातर उन्हीं शेयरों के बारे में जानकारी दी है, जो रिटेल निवेशकों के फोकस में रहते हैं. कुछ अन्य स्मॉलकैप या माइक्रोकैप शेयरों के रिटर्न इससे भी ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन लो वॉल्यूम के चलते उनके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

Multibagger Stocks Multibagger Shares Nifty Sensex