scorecardresearch

Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों के 1 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्‍स 300 अंक टूटा, निफ्टी 18350 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों के 1 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्‍स 300 अंक टूटा, निफ्टी 18350 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. आज के कारोबार में घरेलू बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 18350 के नीचे आ गया है. कारोबार में सबसे ज्‍यादा बिकवाली आईटी शेयरों में है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1.21 फीसदी टूट गया है. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्‍स भी कमजोर हुए हैं. मेटल, फार्मा सहित अन्‍य सेक्‍टर में भी दबाव देखने को मिल रहा है. सरकार ने डोमेस्टिक क्रूड पर विंडफाल टैक्‍स घटा दिया है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 320 अंकों की कमजोरी है और यह 61,480.69 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 78 अंक टूटकर 18337 के लेवल पर है. इसके पहले गुरूवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे.

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, LT, HUL, Airtel, Axis Bank शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Infosys, HCL Tech, DRREDDY, Wipro, TCS, Titan, HDFC, Kotak Bank शामिल हैं.

Advertisment

PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

निवेशकों को लगा झटका

बाजार खुलते ह निवेशकों को करीब 1 लाख करोड़ का झटका लगा है. बाजार की गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ घट गया. यह आज 2,87,44,731.76 करोड़ दिख रहा है. जबकि गुरूवार को क्‍लोजिंग पर बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,88,47,867.58 करोड़ था.

2022: यहां 1 लाख निवेश के बदले मिले 16 लाख, ये है दुनिया में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला शेयर

अमेरिकी बाजारों में रही बड़ी गिरावट

Dow 764.13 अंक या 2.25% टूटकर 33,202.22 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्‍स में 2.49 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,895.75 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 3.23 फीसदी कमजोर होकर 10,810.53 के लेवल पर बंद हुआ. टेक शेयरों में अच्‍छी खासी कमजोरी आई है. यूएस फेड द्वारा आगे भी रेट हाइक के संकेत, रिटेल सेल्‍स कमजोर रहने के चलते सेंटीमेंट खराब हुए हैं.

ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.48 फीसदी पर है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.27 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 भी 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.57 फीसदी टूटा है तो हैंगसेंग में 0.93 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.21 फीसदी कमजोरी है. कोस्‍पी और शंघाई कंपोजिट भी 0.08 फीसदी और 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

क्रूड पर घटा विंडफाल टैक्‍स

केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में कटौती का एलान किया गया है. घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया है. इसके साथ ही एटीएफ पर निर्यात शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, टैक्स नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. इससे उन कंपनियों को राहत मिलेगी, जो कच्चे तेल का उत्पादन पेट्रोल-डीजल और एटीएफ को निर्यात करती हैं.

FII और DII डाटा

15 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर को FIIs ने 710.74 करोड़ बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 260.92 करोड़ की खरीदारी की.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 16 दिसंबर को 6 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, BHEL और GNFC शामिल हैं.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial