scorecardresearch

Stock Market : बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 1176 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22600 के नीचे, TECHM-INDUSINDBK टॉप लूजर्स

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1176 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 78042 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23600 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1176 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 78042 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 364 अंकों की गिरावट रही है और यह 23588 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, NESTLEIND, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, INDUSINDBK, AXISBANK, M&M, TATAMOTORS, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 15 अंकों की तेजी रही और यह 42342.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 20 अंकों की गिरावट रही और यह 19372.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 5 अंक टूटकर 5867.08 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 20, 2024 13:55 IST

    अडानी ग्रुप बिहार में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

     

    उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने बिहार में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की घोषणा की है. इसके अलावा, ग्रुप राज्य में अपने सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण तथा लॉजिस्टिक कारोबार का भी विस्तार कर रहा है.



  • Dec 20, 2024 13:18 IST

    लार्जकैप शेयरों में भारी बिकवाली



  • Advertisment
  • Dec 20, 2024 11:09 IST

    Senores Pharmaceuticals IPO 

    फार्मा कंपनी, सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ (IPO) आज 20 दिसंबर 2024 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में 24 दिसंबर 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 668 से 704 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये है. जबकि लॉट साइज 38 शेयरों का है. आईपीओ के नहले ही दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर खासा क्रेज दिख रहा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर पॉजिटिव हैं.



  • Dec 20, 2024 10:26 IST

    International Gemmological Listing 

    डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के स्टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 505 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 417 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 21 फीसदी रिटर्न मिल गया. यह आईपीओ 13 से 17 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था.



  • Dec 20, 2024 10:25 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का एआई जनरेटेड थीम सॉन्ग

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सेल्स टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए एआई जनरेटेड थीम सॉन्ग  ‘जीत का विश्वास’ (JKV) लॉन्च किया है. यह सेल्स प्रोफेशनल को आत्म बल देने के अलावा उनके साहस को बढ़ा रहा है. सेल्‍स टीम या सेल्‍स फोर्स को किसी भी सफल और बड़े बिजनेस की रीढ़ कहा जाता है. ‘जीत का विश्वास’ भारत का पहला ऐसा गीत है जिसे पूरी तरह से जेन एआई का उपयोग करके विकसित किया गया है, जो इनोवेशन और मार्केटिंग की श्रेष्ठता के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रतिबद्धता को दिखाता है. 



  • Dec 20, 2024 10:20 IST

    Accenture News

    IT कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने गुरुवार को FY25 के लिए अपने आउटलुक को रिवाइज किया है. कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ के पूर्वानुमान को बढ़ाया है. कंपनी को 4% से 7% के बीच रेवेन्यू ग्रोथ होने का अनुमान है. जबकि इसका पिछला पूर्वानुमान 3% से 6% था. नैस्डैक लिस्टेड इस कंपनी को अब अपने FY25 के आउटलुक पर विदेशी मुद्रा का काम बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.



  • Dec 20, 2024 09:03 IST

    क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.60 फीसदी कमजोर होकर 72.53 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी आधा फीसदी की गिरावट के साथ 69 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108.40 के लेवल के आस पास है तो यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.55 फीसदी के करीब है. 



  • Dec 20, 2024 09:03 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 19 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 4224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 19 दिसंबर 2024 को 3943.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 20, 2024 09:03 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 20 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Bandhan Bank, Chambal Fertilizers & Chemicals, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance, National Aluminium Company, NMDC, PVR Inox, RBL Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 20, 2024 09:02 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.29 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.20 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.67 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.16 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.70 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 1.44 फीसदी कमजोर दिख रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.     



  • Dec 20, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 15 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 15 अंकों की तेजी रही और यह 42342.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 20 अंकों की गिरावट रही और यह 19372.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 5 अंक टूटकर 5867.08 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Nifty Sensex