scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार रैली, बैंक-IT शेयरों ने दिया बूस्‍ट, Airtel-ICICI Bank टॉप गेनर्स

Sensex, Nifty Open Today: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 18300 के लेवल के पार निकल गया है.

Sensex, Nifty Open Today: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 18300 के लेवल के पार निकल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार रैली, बैंक-IT शेयरों ने दिया बूस्‍ट, Airtel-ICICI Bank टॉप गेनर्स

Stock Market: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी है.

Stock Market Opening: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार की भारी गिरावट के बाद आज सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18300 के पार निकल गया है. बैंक और आईटी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे बाजार को बूस्‍ट मिल रहा है. लार्जकैप के साथ अन्‍य सेग्‍मेंट में भी खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 322 अंकों की तेजी है और यह 61,389.51 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 120 अंक बढ़कर 18319 के लेवल तक पहुंच गया.

किन सेक्‍टर के शेयरों में खरीदारी

आज ट्रेडिंग में बैंक और आईटी शेयरों में एक्‍शन है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है.है. मेटल, रियल्‍टी और ऑटो इंडेक्‍स भी आधे फीसदी के आस पास बढ़त दिखा रहे हैं. फार्मा और एफएमसीजी भी हरे निशान में हैं.

Advertisment

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में हें. आज के टॉप गेनर्स में Airtel, ICICI Bank, HCL Tech, Infosys, Tata Steel, M&M, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि NTPC, LT, Axis Bank, Maruti Suzuki टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, RIL, Bandhan Bank समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए. कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर रहने की उम्‍मीद में निवेशकों ने खरीदारी की. बुधवार को Dow Jones में 526.74 अंकों की तेजी रही और यह 33,376.48 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.49 फीसदी बढ़त रही और यह 3,878.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.54 फीसदी की तेजी रही और यह 10,709.37 के लेवल पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड में तेजी

ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. मंदी का डर है, लेकिन यह सीमित रहने की उम्‍मीद है. इससे क्रूड की डिमांड बढ़ी है. ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.653 फीसदी पर है.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

Made with Flourish

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.57 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.40 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.55 फीसदी और हैंगसेंग में 2.79 फीसदी तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 1.26 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.83 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी की तेजी है.

FII और DII डाटा

21 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर को FIIs ने 1119.11करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1757.37 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 21 दिसंबर को 3 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, Indiabulls Housing Finance और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Stock Market Nifty Bank Index Nifty Sensex