scorecardresearch

Stock Market Holiday: होली पर क्यों खुलेगा शेयर बाजार, 2023 में कुल 100 दिन बीएसई-एनएसई में रहेगी छुट्टी

Stock Market Holiday: इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर 14 ऐसे वर्किंग डे हैं, जिन पर बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा.

Stock Market Holiday: इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर 14 ऐसे वर्किंग डे हैं, जिन पर बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Holiday: होली पर क्यों खुलेगा शेयर बाजार, 2023 में कुल 100 दिन बीएसई-एनएसई में रहेगी छुट्टी

Share Market: बीएसई और एनएसई के अलावा बुलियन और मेटल सहित कमोडिटी मार्केट 7 मार्च को बंद रहेंगे.

Stock Market Holiday 2023: कल यानी 7 मार्च को देश भर में होलिका दहन है और 8 मार्च को होली का त्‍योहार मनाया जाएगा. लेकिन स्‍टॉक मार्केट के लिए होली 7 मार्च को ही है. कहने का मतलब है कि बीएसई और एनएसई के अलावा बुलियन और मेटल सहित कमोडिटी मार्केट इस साल 7 मार्च को बंद रहेंगे. यानी 8 मार्च को होली वाले दिन स्‍टॉक मार्केट ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. BSE की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्‍ट में भी स्‍टॉक मार्केट हॉलिडे 7 मार्च को ही दिख रहा है. हालांकि इस बारे में स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने होली की छुट्टी को बदलने के लिए सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) को लेटर लिखा है.

Best Largecap & Midcap: मार्च में निवेश के लिए बेस्‍ट स्‍टॉक, पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगे ये 20 लार्जकैप और मिडकैप

Advertisment

2023: अबसे 14 वर्किंग डे पर नहीं होगा कारोबार

7 मार्च, 2023: होली, मंगलवार
30 मार्च, 2023: राम नवमी, गुरूवार
4 अप्रैल, 2023: महावीर जयंती, मंगलवार
7 अप्रैल, 2023: गुड फ्राइडे, शुक्रवार
14 अप्रैल, 2023: डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती, शुक्रवार
1 मई, 2023: महाराष्‍ट्र डे, सोमवार
28 जून, 2023: बकरीद, बुधवार
15 अगस्‍त, 2023: स्‍वतंत्रता दिवस, मंगलवार
19 सितंबर, 2023: गणेया चतुर्थी, मंगलवार
2 अक्‍टूबर 2023: गांधी जयंती, सोमवार
24 अक्‍टूबर 2023: दशहरा, मंगलवार
14 नवंबर 2023: दिवाली बलिप्रतिपदा, मंगलवार
27 नवंबर 2023: गुरूनानक जयंती, सोमवार
25 दिसंबर 2023: क्रिसमस, सोमवार

Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा है ब्रेक आउट, अब आएगी तेजी, 30 दिनों में मिल सकता है 18% तक रिटर्न

2023: इस साल अभी 100 दिन बंद रहेंगे बाजार

इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार बंद रहते हैं. यानी इन 14 दिनों के अलावा 2023 में 86 दिन और शेयर बाजार बंद रहेंगे. कुल जोड़ लें तो 2023 में शेयर बाजार की 100 छुट्टियां और रहेंगी.

6 मार्च को कैसा रहा बाजार

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 6 मार्च को खरीदारी नजर आई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रैली रही है. सेंसेक्‍स में 415 अंकों की रही है और यह 60,224 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 117 अंक बढ़कर 17,711के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में ऑटो, बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी है. जबकि रियल्‍टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार 5वें दिन रैली देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, NTPC, BAJAJFINSV, INFY, ASIANPAINT, HDFC, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, LT, INDUSINDBK, SUNPHARMA शामिल रहे हैं.

Stock Market Holi Nse Bse