/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
BSE and NSE Shut Today : अप्रैल महीने में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण शेयर मार्केट में हॉलीडे रहेगा. (Pixabay)
Stock Market Holiday for Eid-ul-Fitr 2025 : आज यानी 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. वहीं शनिवार और रविवार के चलते 29 मार्च और 30 मार्च को भी बाजार बंद थे. यह मार्च महीने में यह दूसरी बार है जब शेयर बाजार में लगातार 3 दिन कारोबार नहीं होगा. इससे पहले 14, 15 और 16 मार्च को बाजार बंद रहे थे.
अप्रैल में 3 हॉलीडे
अप्रैल महीने में भारतीय शेयर बाजार के लिए 3 और हॉलीडे होंगे. अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण शेयर मार्केट में हॉलीडे रहेगा. 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, जिसके चलते तीनों मौकों पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे.
10 अप्रैल: महावीर जयंती
14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
2025 में और कितने दिन हॉलीडे?
महाराष्ट्र दिवस : गुरूवार, 1 मई 2025
इंडीपेंडेंस डे : शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
गणेश चतुर्थी: बुधवार, 27 अगस्त 2025
महात्मा गांधी जयंतीi/दशहरा : गुरूवार, 2 अक्टूबर 2025
दिवाली : मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025
दिवाली बलिप्रतिपदा : बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
प्रकाश गुरयपरब श्री गुरू नानक देव : बुधवार, 5 नवंबर 2025
क्रिसमस : गुरूवार, 25 दिसंबर 2025
शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इसके पहले शुक्रवार 28 मार्च 2025 को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट रही और यह 77,414.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 73 अंक टूटकर 23,519 के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार को टॉप गेनर्स में Kotak Mahindra Bank, HUL, Bharti Airtel, NESTLEIND, ICICIBANK शामिल थे. जबकि टॉप लूजर्स में IndusInd Bank, M&M, ZOMATO, HCLTECH, INFYK शामिल रहे. निफ्टी पर बैंक, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.