scorecardresearch

Ram Navami Stock Market Holiday: रामनवमी पर बंद रहेंगे BSE और NSE, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market News: आज 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. यानी BSE और NSE पर आज कारोबार नहीं होगा.

Stock Market News: आज 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. यानी BSE और NSE पर आज कारोबार नहीं होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Shut

Stock Market: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

Stock Market Holiday: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो आके लिए जरूरी खबर है. आज 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. यानी BSE और NSE पर आज कारोबार नहीं होगा. वहीं, मेटल और बुलियन समेत कमोडिटी बाजार और करेंसी मार्केट भी बंद रहेंगे. हालांकि, शाम 5 बजे कमोडिटी मार्केट का इवनिंग सेशन खुल जाएगा. आज से लेकर अगले हफ्ते तक की बात करें तो शेयर बाजार में 3 दिन छुट्टी रहेगी.

29 मार्च को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच 29 मार्च को घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए थे. सेंसेक्‍स में 346 अंकों की तेजी रही और य‍ह 57,960.09 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 129 अंक बढ़कर 17,081 के लेवल पर बंद हुआ. मेटल, आईटी, आटो, बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. 29 मार्च को हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 4 लाल निशान में.

Advertisment

एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में एक दिन की जो रिकवरी आई है, उसे देखकर निवेशकों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आगे की रिकवरी के लिए निफ्टी के 17,200 के पार बंद होने का इंतजार करना चाहिए. मौजूदा समय में चुनिंदा लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक बेहतर दिख रहे हैं, लेकिन अन्य क्षेत्रों के लार्जकैप कोई साफ संकेत नहीं दे रहे हैं.

29 मार्च के टॉप गेनर्स

29 मार्च के कारोबार में टॉप गेनर्स में HCLTECH, TATAMOTORS, BAJFINANCE, HUL, NTPC, INDUSINDBK, SBI, M&M शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, ASIANPAINT, RIL, ICICI Bank शामिल थे.

वित्त वर्ष 2023 में बाजार का हाल

फाइनेंशियल ईयर 2023 में अबतक सेंसेक्‍स में 308 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट रही. 30 में 16 शेयरों में बढ़त तो 14 में गिरावट रही. निफ्टी 50 में 347 अंकों या 2 फीसदी कमजोरी आई और 50 में 28 शेयर कमजोर हुए. मिडकैप इंडेक्‍स 1 फीसदी कमजोर हुआ तो स्‍मालकैप इंडेक्‍स में 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही. वहीं ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 में 3 फीसदी कमजोरी देखने को मिली.

IT शेयरों में बिकवाली, बैंक में खरीदारी

फाइनेंशियल ईयर 2023 में निफ्टी बैंक में 11% फीसदी बढ़त रही तो बैंक आईटी में 24 फीसदी के करीब गिरावट. एफएमसीजी इंडेक्‍स 23 फीसदी, कंज्‍यूमर गुड्स इंडेक्‍स 24 फीसदी और पीएसयू इंडेक्‍स 8 फीसदी मजबूत हुआ. कंज्‍यूम ड्यूरेबल्‍स में 11 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 9 फीसदी गिरावट रही. वहीं ऑटो इंडेक्‍स 17 फीसदी मजबूत हुआ तो मेटल इंडेक्‍स में 19 फीसदी कमजोरी आई. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 18 फीसदी, पावर इंडेक्‍स में 11 फीसदी और BSEIPO इंडेक्‍स में 26 फीसदी कमजोरी आई.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex