scorecardresearch

Stock Market Closing: बाजार की तेजी में निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 468 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18420 पर

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: बाजार की तेजी में निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 468 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18420 पर

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी आई है.

Stock Market Updated News: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी आई है. बाजार की शुरूआत आज सतर्क मोड में हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में आ गए. सेंसेक्‍स में आज 450 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18400 के पार बंद हुआ है. आज ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से बाजार को बूस्‍ट मिला है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. हालांकि आईटी इंडेक्‍स (IT Stocks) में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही है. मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 6 में गिरावट रही है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, HUL, ITC, Titan, HDFC शामिल रहे हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Infosys, TCS, Tata Motors, INDUSINDBK, Sun Pharma, Wipro शामिल हैं. निफ्टी 50 में 42 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisment
Nifty 50 Closing, Monday 19 December 2022, Nifty Intra-day High and Low, Nifty 50 Advances and Declines, Nifty 50 Open, Nifty 50 High, Nifty 50 Close
(ग्राफिक्स : NSE Screenshot)

KFin Tech का IPO सब्‍सक्राइब करें या Avoid, क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह, चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव

निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़

बाजार की इस तेजी में आज निवेशकों ने करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,85,46,359.06 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि आज यानी 19 दिसंबर को क्‍लोजिंग पर यह 2,87,95,157.03 करोड़ था.

ऑटो शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. M&M, EICHERMOT, ASHOKLEY, BAJAJ-AUTO, HEROMOTOCO, MARUTI, TVSMOTOR, TIINDIA, MRF के शेयरों में 1 से 3 फीसदी तेजी रही है.

IPO 2022: इस साल आईपीओ ने 180% तक दिया रिटर्न, Adani Wilmar बेस्‍ट परफॉर्मर, LIC समेत 9 में डूबे पैसे

आईटी शेयरों में बिकवाली

आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में TCS, Infosys, Wipro, PERSISTENT और COFORGE के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.

मेटल शेयरों में तेजी

आज मेटल शेयरों में खरीदारी रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. आज ट्रेडिंग में ADANIENT, VEDL, MOIL, HINDCOPPER, JINDALSTEL, NALCO, HINDZINC, JSWSTEEL, HINDALCO, SAIL, TATASTEEL, JSL में आधे फीसदी से 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex