scorecardresearch

Top Losers: Nykaa, Paytm, Zomato समेत न्‍यू एज स्‍टॉक का बुरा हाल, 2022 में पैसे डुबोने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट

New Age Stocks: : साल 2022 में नए जमाने के बिजनेस वाले शेयरों का बुरा हाल रहा. उनमें इस साल अबतक 80 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है.

New Age Stocks: : साल 2022 में नए जमाने के बिजनेस वाले शेयरों का बुरा हाल रहा. उनमें इस साल अबतक 80 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Losers: Nykaa, Paytm, Zomato समेत न्‍यू एज स्‍टॉक का बुरा हाल, 2022 में पैसे डुबोने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट

Top Loser Stocks: इस साल कई ऐसे शेयर हैं, जिन्‍होंने निवेशकों की दौलत आधी से ज्‍यादा डुबो दी.

Wealth Destroyer Stocks 2022: साल 2022 अब खत्‍म होने वाला है. इस साल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि साल के आखिरी दिनों में बाजार ने अपनी गिरावट की भरपाई की है. इस साल अबतक सेंसेक्‍स और निफ्टी ने 5 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. निफ्टी बैंक बेस्‍ट परफॉर्मर इंडेक्‍स रहा है तो निफ्टी आईटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले इंडेक्‍स में शामिल है. साल 2022 में जहां कुछ शेयरों ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया तो कई ने पूरा पैसा डुबो दिया. न्‍यू एज कंपनियों के शेयरों की दशा बहुत खराब रही.

बैंक शेयरों में तेजी तो IT में गिरावट

इस साल अबतक सेंसेक्‍स में 3045 अंकों या 5.2 फीसदी की तेजी रही तो निफ्टी में 910 अंकों या 5.2 फीसदी की बढ़त रही. मिडकैप इंडेक्‍स 3 फीसदी मजबूत हुआ तो स्‍मालकैप इंडेक्‍स में 1 फीसदी से कम तेजी रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्‍स 4.5 फीसदी मजबूत हुआ है. इस दौरान बैंक निफ्टी ने 21 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया तो निफ्टी आईटी (IT Stocks) में करीब 26 फीसदी गिरावट रही.

Advertisment

2023 में निफ्टी @21500, दशक के तीसरे साल पर क्‍यों है बाजार की नजर, ये 9 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

अन्‍य सेक्‍टर का हाल

बीएसई एफएमसीजी इंडेक्‍स में 20 फीसदी तेजी रही, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल इंडेक्‍स 11 फीसदी गिावट रही. BSEPSU इंडेक्‍स 24 फीसदी मजबूत हुआ तो ऑटो इंडेक्‍स भी 19 फीसदी चढ़ा है. मेटल इंडेक्‍स में 6 फीसदी तेजी, OILGAS में 17 फीसदी तेजी रही तो रियल्‍टी इंडेक्‍स में 9 फीसदी गिरावट रही. पावर इंडेक्‍स 29 फीसदी पावरफुल हुआ.

Elin Electronics के IPO में बनेगा पैसा या हो सकता है नुकसान? वैल्‍युएशन से लेकर ग्रोथ आउटलुक तक, हर डिटेल

न्‍यू एज स्‍टॉक: किसमें कितनी गिरावट

Nykaa: -55%
Paytm: -61%
Zomato: -56%
EaseMyTrip: -80%
Delhivery: -35%
फिनो पेमेंट बैंक: -33%
कारट्रेड टेक: -42%
मैप माय इंडिया: -38%
पॉलिसी बाजार: -50%
नजारा टेक: -51%

सबसे ज्‍यादा कमजोर होने वाले लार्जकैप

Gland Pharma: -58%
Samvardhan Mothe: -53%
Wipro: -46%
Tech Mahindra: -44%
Mphasis: -43%

सबसे ज्‍यादा टूटने वाले मिडकैप स्‍टॉक

ब्राइटकॉम ग्रुप: -69%
Metropolis Healt: -63%
टानला प्‍लेटफॉर्म:-60%
टाटा टेली महानगर: -55%
Lux Industries: -54%
Welspun India: -49%

सबसे ज्‍यादा टूटने वाले स्‍मालकैप

धानी सर्विसेज: -75%
Everest Kanto: -61%
जेनसार टेक: -59%
सोलाना एक्टिव: -58%
Dishman Carbogen: -54%
सुप्रिया लाइफसाइंस: -51%

सबसे ज्‍यादा टूटने वाले माइक्रोकैप

फ्यूचर रिटेल: -94%
फ्यूचर लाइफस्‍टाइल: -87%
Cerebra Integr: -82%
KBC ग्‍लोबल: -81%
Nureca: -76%
गायत्री प्रोजेक्‍ट्स: -69%
दीप पॉलिमर: -66%
Xelpmoc Design: -66%

Stock Market Stock Market Investment