scorecardresearch

Budget Day Stock Market: बजट के दिन कैसा रहेगा स्टॉक मार्केट, निवेश के पहले चेक कर लें पिछले 10 साल का ट्रेंड

Stock Market: बजट के ठीक पहले 31 जनवरी को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 71851.39 के लेवल तक पहुंचा. वहीं निफ्टी 21740 के लेवल तक पहुंच गया.

Stock Market: बजट के ठीक पहले 31 जनवरी को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 71851.39 के लेवल तक पहुंचा. वहीं निफ्टी 21740 के लेवल तक पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today 31 may 2024

Stock Market on Budget Day: पिछले 10 से 12 साल का ट्रेंड देखें तो बजट डे पर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. (Pixabay)

Budget Day 2023 Stock Market Strategy: बजट के ठीक पहले 31 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 71,851.39 के लेवल तक पहुंचा. वहीं इंट्राडे में निफ्टी 21740 के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि बीते 1 महीने की बात करें तो बजट से पहले इस बजट मंथ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग लाल निशान में हुई है. जनवरी 2024 में सेंसेक्स आधा फीसदी से ज्यादा टूटा तो निफ्टी में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट रही. सवाल यह है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रहने वाली है. पिछले 10 से 12 साल का ट्रेंड देखें तो बजट डे पर बाजार (Stock Market on Budget Day) में तेजी देखने को मिल सकती है.

बजट डे: कैसा रहा पिछले 14 साल में बाजार का हाल

2023: 1 फरवरी 2023 को बजट पेश होने वाले दिन स्टॉक मार्केट का रवैया अनिश्चिता रहा. दिन के अंत में सेंसेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 0.26% टूटकर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में सेंसेक्स 1100 अंक से अधिक उछला और 60,773.44 के टॉप लेवल तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 17,970 के लेवल को पार कर गया. लेकिन बाद में मुनाफा वसूली आ गई. 

Advertisment

2022: पिछले साल 1 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ.

2021: 1 फरवरी 2021 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 5 फीसदी की तेजी रही है.

2020: बजट डे पर सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. निफ्टी भी कमजोर हुआ था.

2019: बजट डे पर सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

2018: 1 फरवरी 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी.

2017: 1 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा बढ़त थी.

2016: 1 फरवरी को बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ.

2015: 28 फरवरी 2015 को अरुण जेटली ने बजट पेश किया. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही.

2014: तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही.

2013: 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही.

2012: 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.

2011: 28 फरवरी 2011 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.

2010: 26 फरवरी 2010 को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.

बजट डे पर कैसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

एक्सपर्ट के अनुसार बजट पर खासकर टैक्सपेयर्स और निवेशकों की नजर रहेगी. बजट निवेशकों को कुछ फंडामेंटली बेहतर शेयरों में रियायती कीमतों पर निवेश का मौका देता है. बजट डे पर डिफेंस स्टॉक, इंफ्रा स्टॉक, एग्री स्टॉक, एनर्जी स्टॉक व सरकार के फोकस वाले सेक्टर्स से जुड़े स्टॉक्स पर खास नजर (Stock Market Strategy on Budget Day) रखनी चाहिए. भारत सरकार द्वारा आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए बजट में कुछ बड़े एलान हो सकते हैं, इसलिए निवेशकों को यही बात ध्‍यान में रखकर निवेश की रणनीति बनानी चाहिए. और लंबी अवधि के लिए निवेश के अवसरों की तलाश करनी चाहिए. बजट की पहली छमाही के दौरान बाजार दोनों दिशाओं में चलता है, ट्रेडर्स इसे नॉन-डायरेक्‍शनल स्‍ट्रैटेजी और शॉर्ट वोलैटिलिटी ट्रेड में पैसा लगाने के मौके के रूप में देख सकते हैं.

Stock Market Strategy on Budget Day Stock Market on Budget Day