scorecardresearch

Market Outlook This Week: इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स, मैक्रो इकोनॉमिक डेटा से तय होगी बाजार की चाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

बीते सप्ताह BSE SENSEX सेंसेक्स 812.28 अंक यानी 1.36 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में भी 199.55 अंक या 1.12 फीसदी गिरावट देखी गई.

बीते सप्ताह BSE SENSEX सेंसेक्स 812.28 अंक यानी 1.36 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में भी 199.55 अंक या 1.12 फीसदी गिरावट देखी गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook This Week: इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स, मैक्रो इकोनॉमिक डेटा से तय होगी बाजार की चाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

सोमवार को भारतीय बाजारों का रुख निगेटीव रह सकता है.

Market Outlook This Week: आगामी कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक बाजारों के उतार-चढ़ाव, मैक्रो-इकनॉमिक डेटा और विदेशी फंड के रुझान से तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के जैक्सन होल में शुक्रवार को संबोधन के बाद सोमवार को बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘पावेल ने अपने संक्षप्ति संबोधन में अत्यधिक सख्त रुख का संकेत दिया है. मौद्रिक रुख उम्मीद से अधिक समय तक सख्त रखने की आशंका को लेकर बाजार चिंतित है.’’ पावेल ने कहा है कि आगामी महीनों में फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बड़ी बढ़ोतरी करेगा. अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ध्यान चार दशक में सबसे उच्चस्तर पर पहुंच चुकी महंगाई को काबू करने पर है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 812.28 अंक या 1.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 199.55 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट आई.

SBI कस्टमर सावधान! अगर आपको भी मिला है अकाउंट ब्लॉक होने के दावे वाला मैसेज, तो करें ये जरूरी काम

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘जैक्सन हॉल संगोष्ठी में पोवल का बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ध्यान वृद्धि से अधिक मुद्रास्फीति पर अंकुश की ओर है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजारों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. सोमवार को भारतीय बाजारों की प्रतिक्रिया भी नकारात्मक रह सकती है. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच, बुधवार को गणेश चतुर्थी पर बाजारों में अवकाश रहेगा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर वैश्विक बाजारों के रुख का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और वाहन बिक्री के आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे. इसके साथ ही बाजार की दिशा कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर सूचकांक और अमेरिका में बॉन्ड के प्रतिफल पर भी निर्भर करेगी.’’

मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, छोटे बेटे अनंत का बनेगा आशियाना

विश्लेषकों ने कहा कि परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़े गुरुवार को आने हैं. इससे भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वॉइस प्रेसिडेंट रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा. चूंकि इस सप्ताह नए महीने की शुरुआत है, ऐसे में भागीदारों की निगाह वाहन बिक्री आंकड़ों पर भी रहेगी. सभी की निगाह वैश्विक बाजारों विशेषरूप से अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर रहेगी.’’ विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, रुपये-डॉलर के उतार-चढ़ाव से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ेगा.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Market Outlook