/financial-express-hindi/media/post_banners/nZuMluwMh6tGYuEd2lkx.jpg)
Image: PTI
Stock Market: मंगलवार को भी शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 247.79 अंकों की तेजी के साथ 49,517.11 पर और निफ्टी 78.70 अंकों की बढ़त के साथ 14,563.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स के शेयर ने 10 फीसदी बढ़त के साथ 52 हफ्तों का स्तर छुआ. हालांकि बाद में यह 8 फीसदी तेजी के साथ 237.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,569.14 का उच्च स्तर और 49,079.57 का निम्न स्तर छुआ. निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.76 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, गेल, भारती एयरटेल, एसबीआई व कोल इंडिया टॉप गेनर्स और एशियन पेंट, टाइटन, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर व सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे.
मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का सेंसेक्स 41.06 अंकों की कमजोरी के साथ 49228.26 पर और एनएसई का निफ्टी 10.95 अंकों की गिरावट के साथ 14,473.80 पर खुला.
सोमवार को बनाया था रिकॉर्ड हाई
सोमवार को बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 49300 का स्तर पार किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 487 अंकों की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 14485 के स्तर पर बंद हुआ.