scorecardresearch

Stock Market Updates: सेंसेक्स 453 अंकों की बढ़त के साथ 46000 पर बंद, ​निफ्टी 13460 के पार; HCL का शेयर 5% चढ़ा

मंगलवार को शेयर बाजारों ने सधी हुई शुरुआत की.

मंगलवार को शेयर बाजारों ने सधी हुई शुरुआत की.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Updates 22 december 2020, bse sensex, nse nifty

Image: PTI

Stock Market Updates: सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज करने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 452.73 अंकों की तेजी के साथ 46,006.69 पर और निफ्टी 137.90 अंकों की मजबूती के साथ 13,466.30 पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में दर्ज की गई. टेक महिन्द्रा का शेयर भी 4 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ.

पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 46,080.18 का उच्च स्तर और 45,112.19 का निम्न स्तर छुआ. वहीं निफ्टी पर फाइनेंशयल सर्विसेज को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.22 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में रही. निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिन्द्रा, इनफोसिस, गेल टॉप गेनर्स और कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे.

Advertisment

सधी हुई शुरुआत

मंगलवार को शेयर बाजारों ने सधी हुई शुरुआत की. बीएसई का सेंसेक्स 24.35 अंकों की गिरावट के साथ 45,529.61 पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 45.25 अंकों की तेजी के साथ 13,373.65 पर खुला. हालांकि खुलने के कुछ ही सेकेंड्स के अंदर सेंसेक्स ने 300 अंकों की तेजी दर्ज की. दोपहर में सेंसेक्स 496 अंक तक उछलकर 46000 के पार चला गया.  वैश्विक बाजारों में यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों में SET COMPOSITE और SGX NIFTY को छोड़ अन्य सभी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सोमवार को रही थी भारी गिरावट

ब्रिटेन सहित यूरोप के कुछ देशों में नए तरह का कोरोना वायरस बेकाबू हो जाने के चलते घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट रही थी. नए तरह का कोरोना वायरस पहले के मु​काबले 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया जा राहा है. इससे जुड़े घटनाक्रमों की वजह से सोमवार को हर सेक्टर में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 432 अंक टूटकर 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. बाजार की इस भारी गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घट गया.

Nse Nifty Bse Sensex Stock Markets