scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 110 अंक गिरकर बंद, ONGC और HCL टेक्नोलॉजीज का शेयर 2% टूटा

शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.

शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Stock Market Updates 27th november, bse sensex, nse nifty latest updates

Image: PTI

शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 110.02 अंक टूटकर 44,149.72 पर और निफ्टी 18.05 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,968.95 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 2.85 फीसदी की तेजी एशियन पेन्ट के शेयरों में रही, वहीं टाइटन का शेयर 2 फीसदी से अधिक चढ़ गया. वहीं ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूटे.

पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 44,407.28 का उच्च स्तर और 43,995.41 निम्न स्तर छुआ. निफ्टी पर आईटी शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एशियन पेन्ट, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स और नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, जेडब्ल्यूस्टील टॉप लूजर्स रहे.

Advertisment

सुबह बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत

शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का सेंसेक्स 45.8 अकों की मजबूती के साथ 44,305.55 पर और एनएसई का निफ्टी 25.05 अकों की तेजी के साथ 13012 पर खुला. इस वक्त सेंसेक्स पर 2.66 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी के शेयरों में है. वहीं निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं. वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी मार्केट लाल निशान में बंद हुए हैं और यूरोपीय मार्केट हरे निशान में. एशियाई बाजारों में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख है.

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजारों में पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला था. बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. बुधवार को सेंसेक्स 432 अंकों की तेजी के साथ 44,259.74 के स्तर पर और निफ्टी 129 अंक मजबूत होकर 12987 के स्तर पर बंद हुआ. टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे थे तो मारुति और ओएनजीसी टॉप लूजर्स.

BFSI फंड: म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में निवेश का सही समय, समझें आपको क्यों लगाना चाहिए पैसा

Nse Nifty Bse Sensex Stock Markets