/financial-express-hindi/media/post_banners/UwoEJT3i5InSy3rLt30a.jpg)
निफ्टी गुरुवार को 13150 के पार चला गया था.
Stock Market Updates: RBI की दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों से बाजार में उछाल दर्ज किया गया है. RBI ने बढ़ती खुदरा महंगाई को देखते हुए मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. लिहाजा रेपो रेट 4 फीसदी पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार है. इस फैसले से सेंसेक्स 446.90 अंकों की मजबूती के साथ 45,079.55 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 126.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,258.55 के नए स्तर पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 4.2 फीसदी की तेजी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में रही. वहीं सबसे ज्यादा 0.86 फीसदी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूटा.
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 45,148.28 का उच्च स्तर और 44,665.91 का निम्न स्तर छुआ. वहीं निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए और सबसे ज्यादा तेजी बैंक और प्राइवेट बैंक शेयरों में रही. निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, सनफार्मा टॉप गेनर्स में और रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का सेंसेक्स 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर और एनएसई का निफ्टी 43.50 अंकों की मजबूती के साथ 13,177.40 पर खुला. खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 171.69 अंक चढ़कर 44,804.34 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टीसीएस, टाइटन, रिलायंस, कोटक महिन्द्रा बैंक, एचडीएफसी, टेक महिन्द्रा और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में हैं. वहीं निफ्टी पर आईटी शेयरों को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले.
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 44900 का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी भी 13150 के पार चला गया. हालांकि बाद में सेंसेक्स करीब 15 अंकों की तेजी के साथ 44,632.65 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक मजबूत होकर 13134 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को मारुति, ONGC, एशियन पेंट्स, NTPC, SBI, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और HCL टेक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, इन्फोसिस, एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे.