scorecardresearch

Stock Market Updates: सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 38,040 ओर निफ्टी 11,214 पर बंद, एशियन पेंट 4% से ज्यादा चढ़ा

शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले.

शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Updates in hindi 7 august, Bse sensex, NSE nifty news 

Stock Market Updates in hindi 7 august, Bse sensex, NSE nifty news  निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिला जुला रुख है.

Stock Market Updates: शुक्रवार को सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 अंकों की तेजी के साथ 11,214.05 पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सबसे अधिक 4.45 फीसदी की तेजी एशियन पेंट के शेयरों में दर्ज की गई, वहीं बजाज फाइनेंस में 3.88 फीसदी का उछाल रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. कारोबार बंद होने पर सबसे ज्यादा 2.65 फीसदी की गिरावट टाइटन के शेयरों में थी.

निफ्टी पर फार्मा, आईटी और रियल्टी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी पर टॉप गेनर्स में एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक रहे. वहीं टॉप लूजर्स में टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस, सन फार्मा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा रहे.

Advertisment

शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले. सेंसेक्स 155.59 अंकों की गिरावट के साथ 37,951.07 पर खुला. वहीं निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11186.65 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,109.68 का उच्च स्तर और 37,787.38 का निम्न स्तर छुआ. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 362 अंकों की तेजी रही और यह 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 99 अंकों की तेजी के साथ 11200 के स्तर पर बंद हुआ.

क्या इन शेयरों में आपने भी लगाया है पैसा, 5 साल में डुबो चुके हैं निवेशकों की पूरी दौलत

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex