scorecardresearch

Stock Tips: HDFC Bank, कोल इंडिया समेत इन 4 शेयरों में मुनाफा कमाने का मौका, एक्सपर्ट ने बताए ये टारगेट प्राइस

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी में एक कारोबारी दिन पहले शानदार तेजी दिखी थी लेकिन आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने मार्केट का मूड बिगाड़ दिया.

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी में एक कारोबारी दिन पहले शानदार तेजी दिखी थी लेकिन आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने मार्केट का मूड बिगाड़ दिया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
stock tips amid market volatility brokerage firm suggets to invests in these technically strong stocks to buy

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी में एक कारोबारी दिन पहले शानदार तेजी दिखी थी लेकिन आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने मार्केट का मूड बिगाड़ दिया. (Image- Pixabay)

Stock Tips: सेंसेक्स और निफ्टी में एक कारोबारी दिन पहले दिखी शानदार तेजी को बैंकिंग शेयरों की बिकवाली ने बिगाड़ कर रख दिया. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के अंतिम मिनटों में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की बिकवाली ने आज यानी 16 फरवरी को भारी दबाव बनाया. ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने निवेशकों को टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, डिविस लैब और एचडीएफसी बैंक में निवेश की सलाह दी है. वहीं बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो चौहान के मुताबिक निफ्टी/सेंसेक्स 17200/57800 के ऊपर बने रहते हैं तो यह 17450-17550/58500-58750 की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं.

Tech Mahindra: BUY (मौजूदा भाव: 1,440.40 रुपये)

  • इस शेयर में रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद करेक्शन देखने को मिला. इसके बाद यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एरिया के समीप एकम्युलेशन फेज में प्रवेश किया. आखिरकार मजबूत रिवर्सल कैंडलस्टिक फॉर्मेशन से इसे आने वाले कारोबारी दिनों में बुलिश रूझान के संकेत दिख रहे हैं.
  • निवेशक टेक महिंद्रा में मौजूदा भाव पर 1525 रुपये के टारगेट प्राइस पर 1,415 रुपये के स्टॉप लॉस पर पैसे लगा सकते हैं.
Advertisment

LIC Investments: मार्केट से बाहर एलआईसी के लगे हैं 2866 करोड़ रुपये, इक्विटी में निवेश को लेकर भी है किंग

Coal India: BUY (मौजूदा भाव: 163.85 रुपये)

  • डेली चार्ट पर हायर लो सीरीज के साथ इस स्टॉक में तेजी दिख रही है. इसके अलावा इसने बेहतर वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ कप व हैंडल चार्ट पैटर्न बनाया है. ऐसे में नियर टर्म में इसके आसार दिख रहे हैं कि यह स्टॉक मौजूदा रेंज को ब्रेकआउट कर ऊपर उछल सकता है.
  • निवेशक कोल इंडिया के शेयरों में मौजूदा भाव पर 175 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं. इसमें निवेश के लिए 160 रुपये का स्टॉप लॉस रखना बेहतर रणनीति होगी.

Divis Laboratories: BUY (मौजूदा भाव: 4,458.00 रुपये)

  • निचले लेवल से रिकवरी के बाद अब डिविस लैब एक सीमित रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है. इसके चलते डेली स्केल पर एक फ्लैग चार्ट पैटर्न बना है जिससे आने वाले कारोबारी दिनों में इसमे बुलिश मूवमेंट के संकेत मिल रहे हैं.
  • निवेशक इस स्टॉक में मौजूदा भाव पर 4560 रुपये के टारगेट प्राइस पर 4240 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर निवेश कर सकते हैं.

LIC IPO: ब्याज दरें बढ़ने से एलआईसी पर क्या होगा असर? 128 अरब डॉलर का है पोर्टफोलियो, ये दिग्गज स्टॉक हैं शामिल

HDFC Bank: BUY (मौजूदा भाव: 1,512.50 रुपये)

  • पिछले कुछ कारोबारी दिनों से यह शेयर आयताकार रेंज में ट्रेड हो रहा है. मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के चलते यह संकेत मिल रहा है कि नियर टर्म में मौजूदा ट्रेडिंग रेंज की ऊपरी सीमा को ब्रेक कर सकता है.
  • निवेशक इस स्टॉक में 1500 रुपये के स्टॉप लॉस पर 1620 रुपये का टारगेट प्राइस रखकर पैसे लगा सकते हैं.

(मौजूदा भाव एनएसई पर 16 फरवरी के कारोबारी दिन क्लोजिंग प्राइस हैं.)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Nifty Sensex Coal India Hdfc Bank Tech Mahindra Stocks In Focus